राज्य ब्यूरो,नईदुनिया, रायपुर: राज्य सरकार अब गांव-गांव में 'नागरिक रजिस्टर' (Chhattisgarh Citizen Register) तैयार कर घुसपैठियों पर नकेल कसने की तैयारी में है। इस फैसले को प्रशासनिक सुधार की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य गांवों में बसने वाले, बाहर जाने वाले और नए आने वाले लोगों का रिकार्ड रखना है। पंचायत स्तर पर यह डेटा एक फिजिकल रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि हम पंचायत में एक ऐसा रजिस्टर बनवा रहे हैं जिससे यह साफ हो सके कि कौन पहले से रह रहा है और कौन नया आया है। यह कदम आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने और स्थानीय अधिकारों की रक्षा करने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है।
इससे पहले हाल ही में राज्य से 30 बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजा गया है और लगभग 2,000 पाकिस्तानी वीजा धारकों पर नजर रखी जा रही है। इस पृष्ठभूमि में सरकार ने यह सख्त कदम उठाया है। खासकर पहलगाम आतंकी हमले के बाद घुसपैठ और सीमा-पार आतंकवाद को लेकर देशभर में चिंता जताई जा रही है।
कवर्धा जिले के नेवारी गांव के सरपंच सेवराम पात्रे ने कहा कि पहले बाहर से आने वालों को ट्रैक करने की कोई व्यवस्था नहीं थी। अब रजिस्टर बनने से छत्तीसगढ़ के लोगों को लाभ होगा और बाहरी लोग जो स्थानीय लाभ ले रहे थे, उस पर रोक लगेगी।
इसी तरह घुघरीकला गांव के सरपंच राजकुमार जांगड़े ने बताया कि बहुत से बाहरी लोग बिना जानकारी दिए बस जाते थे। राशन कार्ड, वोटर आइडी और यहां तक कि अटल आवास योजना के मकान भी ले लेते थे। हाल ही में कुछ को हटाना पड़ा। अब यह रजिस्टर ऐसे मामलों पर लगाम लगाएगा।