
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान के सामने बनी विवादित चौपाटी को हटाने का काम नगर निगम ने युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। चौपाटी में संचालित लगभग 60 दुकानों को यहां से हटाकर आमानाका ओवरब्रिज के नीचे शिफ्ट किया जा रहा है। इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए नगर निगम के दसों जोन की टीम लगाई गई है, जिसमें मौके पर रायपुर एसडीएम नंदकुमार चौबे समेत सभी जोन के कमिश्नर, पुलिस बल और बड़ी संख्या में अमला मौजूद हैं।

यह चौपाटी शुरू से ही राजनीतिक विवादों मेंरही है और अब शिफ्टिंग के दौरान एक बार फिर कांग्रेस ने इसका कड़ा विरोध किया है। चौपाटी को नहीं हटाने की मांग को लेकर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस के जनप्रतिनिधि मौके पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- रायपुर में पकड़े गए ISIS मॉड्यूल को लेकर बड़ा खुलासा, डार्क वेब पर हथियार खोज रहे थे दोनों किशोर
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि यह कार्रवाई बदले की भावना से की जा रही है और इससे छोटे कारोबारियों का रोजगार छिन जाएगा। हालांकि, नगर निगम का अमला बड़ा होने और प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई के चलते कांग्रेस के लिए फिलहाल शिफ्टिंग को रोक पाना संभव नहीं हो पा रहा है।