Corona In Prison: रायपुर सेंट्रल जेल के कैदियों का हुआ टीकाकरण, इधर-पैरोल पर रिहा होंगे कैदी
Corona In Prison: जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने केंद्रीय जेल रायपुर में 60 कैदियों को कोरोना से बचाव की दृष्टि से वैक्सीन लगाया।
By Azmat Ali
Edited By: Azmat Ali
Publish Date: Thu, 13 May 2021 04:20:31 PM (IST)
Updated Date: Thu, 13 May 2021 05:01:00 PM (IST)

रायपुर। Corona In Prison: कोरोना संक्रमण की चपेट में कैदी भी आ रहे हैं। लगातार संक्रमण का केस बढ़ता जा रहा है। जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने केंद्रीय जेल रायपुर में 60 कैदियों को कोरोना से बचाव की दृष्टि से वैक्सीन लगाया। 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले कैदियों को को-वैक्सीन का प्रथम डोज दिया गया।
स्टाफ नर्स मीला पटेल व एएनएम जुली साहू ने कैदियों को टीका लगाया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक जेल के अंदर वहां के स्वास्थ्य अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी और कैदियों का सहयोग रहा। टीका लगाने वाले स्टाफ के साथ उनका व्यवहार अच्छा रहा।
जेल में बंद कैदी जल्द होगे रिहा
छत्तीसगढ़ सरकार ने जेल में बंद कैदियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लिया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के जेल में बंद कैदियों को पैरोल पर छोड़ने जा रही है। यह आदेश पिछले साल पेरोल और अंतरिम जमानत पर छोड़े गए कैदियों को लेकर जारी किया गया था। वहीं, 7 साल से ज्यादा की कारावास काट रहे कुछ कैदियों पर भी ये आदेश लागू होगा। आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों कैदियों को छोड़ने का आदेश दिया था। जस्टिस प्रशांत मिश्र की अध्यक्षता वाली राज्य की हाई पावर कमेटी ने ये निर्देश दिए थे।