
रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। Cyber Crime News: लोन दिलाने का झांसा देकर ठगों ने अलग-अलग शुल्क के नाम पर 85 हजार रुपये ठग लिए। खमतराई पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अलग-अलग कारणों से जमा करवाकर ठगे गए पैसे
साई विहार काम्प्लेक्स, श्रीनगर निवासी विशाल वाघानी ने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्रार्थी ने बताया कि उसे दो लाख रुपये की आवश्यकता थी। इंस्टाग्राम में विज्ञापन देखा और दो लाख रुपये लोन के लिए बात की। इंस्टाग्राम में मैसेज के जरिए विशाल ने अपना नंबर और अन्य जानकारी साझा की।
इसके बाद 13 मई को रिलायंस फाइनेंस लिमिटेड से होना बताकर एक व्यक्ति ने फोन किया। लोन से संबंधित प्रक्रिया शुल्क के नाम पर 1499 फोन पे के माध्यम से जमा करवाए। इसके बाद दूसरे व्यक्ति ने खुद को रिलायंस फाइनेंस का मैनेजर बताकर फोन किया। उसके द्वारा बताया गया कि क्रेडिट स्कोर कम है।
यह भी पढ़ें : रायपुर में सात साल के बच्चे की अपहरण की कोशिश, शोर मचाया तो बदमाश ने चाकू से किया जानलेवा हमला
खमतराई थाने में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज
इसलिए शुरू की तीन किश्त चुकानी पड़ेगी। विशाल ने 18,987 रुपये जमा कर दिए। इसके बाद टैक्स के नाम पर 16,775 मांगे। इसी तरह जीएसटी टैक्स के 24,500 रुपये और लेट फीस के नाम पर 8,200 रुपये और फिर 14 मई को स्टेट टैक्स के नाम पर 14,999 ले लिए गए। लगभग 85 हजार रुपये लेने के बाद भी जब लोन के पैसे नहीं मिले तो विशाल ने ठगों से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन ठगों से कोई संपर्क नहीं हुआ। इसके बाद थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।
मोबाइल चोरी का आरोपित गिरफ्तार
रायपुर के गोलबाजार पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोपित मुकेश नायक उर्फ मुक्कू को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी का फोन जब्त किया गया। प्रार्थी अनवर अली 16 अप्रैल की सुबह नौ बजे जवाहर मार्केट के सामने एक दुकान पर जूस पी रहा था। उसी दौरान एक्टिवा की सीट पर रखे मोबाइल को कोई चोरी करके ले गया था।