सरकारी शराब दुकानो में ओवर रेट की रोज शिकायत, विरोध करने पर ग्राहक को पीटा
निर्धारित रेट से दस बीस रुपये अधिक में शराब बेचने से रोज लाखों की अतिरिक्त आय दुकानदार करते हैं, जिसमें सबका हिस्सा तय है।
By Shashank.bajpai
Edited By: Shashank.bajpai
Publish Date: Sun, 08 Aug 2021 02:13:15 PM (IST)
Updated Date: Sun, 08 Aug 2021 02:13:15 PM (IST)

रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। धरसीवां इलाके की सरकारी शराब दुकानों में ओवर रेट की शिकायत मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। शनिवार रात को कूंरा शराब दुकान पर एक बार फिर ओवर रेट में शराब की बिक्री की जा रही थी। इसका विरोध करने पर दुकान के कर्मचारियों ने ग्राहक की पिटाई कर दी। जानकारी के मुताबिक धरसीवां क्षेत्र में सबसे बड़ी सरकारी शराब दुकान सिलतरा है। इसके बाद मांढर, कूंरा आदि दुकान हैं, जहां निर्धारित रेट से अधिक मूल्य पर शराब बेचने के मामले हमेशा सामने आते हैं।
मगर, कभी इस पर प्रभावी रोक नहीं लगी। ओवर रेट का विरोध करना हमेशा ही विरोध करने वालो को ही महंगा पड़ा है। सूत्रों के मुताबिक ओवर रेट यानी निर्धारित रेट से दस बीस रुपये अधिक में शराब बेचने से रोज लाखों की अतिरिक्त आय दुकानदार करते हैं। सूत्रों की मानें तो इस अवैध आय के भी हिस्सेदार होते हैं। किसे कितना पहुंचाना है, यह पहले से तय होता है। इसी वजह से कभी ग्राहकों की शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं होती।
विरोध किया तो कर दी पिटाई
जानकारी के मुताबिक धरसीवां के कूंरा में शनिवार को एक व्यक्ति देशी शराब लेने पहुंचा, लेकिन निर्धारित से अधिक रेट लगाने पर उक्त ग्राहक ने विरोध किया। इस पर दुकान के कर्मचारियों ने उसकी पिटाई कर दी गई। पीड़ित ने तत्काल पुलिस थाना धरसीवां में मामले की शिकायत की, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, इसके बावजूद अभी तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने भी अभी तक ग्राहक की पिटाई करने वाले आरोपित कर्मियों को गिरफ्तार नहीं किया है।