Raipur News: रायपुर से गोवा की सीधी उड़ान कल से होगी शुरू, अमृतसर को भी जोड़ेगी यह फ्लाइट
इंडिगो एयरलाइंस द्वारा शनिवार सात जनवरी से रायपुर से गोवा के लिए नई फ्लाइट शुरू की जा रही है। ...और पढ़ें
By Ashish Kumar GuptaEdited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Thu, 05 Jan 2023 11:58:59 AM (IST)Updated Date: Thu, 05 Jan 2023 11:58:59 AM (IST)
रायपुर। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा शनिवार सात जनवरी से रायपुर से गोवा के लिए नई फ्लाइट शुरू की जा रही है। इस उड़ान के शुरू होने से रायपुर से अमृतसर के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट भी मिलेगी। विमानन अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार फ्लाइट क्रमांक 6ई885 रायपुर से गोवा के लिए शाम 6.40बजे उड़ान भरेगी और रात्रि 8.40 बजे गोवा पहुंचेगी। इसके बाद यही फ्लाइट गोवा से रात्रि 9.10 बजे कोचीन के लिए उड़ान भरेगी और 10.30 बजे कोचीन पहुंचेगी। फ्लाइट क्रमांक 6ई211 कोचीन से गोवा के लिए सुबह 6.05 बजे उड़ान भरेगी और 7.30 बजे गोवा पहुंचेगी। इसके बाद यही फ्लाइट गोवा से रायपुर से के लिए सुबह 8 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 10 बजे रायपुर पहुंचेगी।
अमृतसर के लिए कनेक्टिवटी
फ्लाइट क्रमांक 6ई 0885 रायपुर से गोवा के लिए शाम 6.40 बजे उड़ान भरेगी और रात्रि 8.40 बजे गोवा पहुंचेगी। फ्लाइट क्रमांक 6ई6532 गोवा से अमृतसर के लिए रात्रि 12.50 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 3.35 बजे अमृतसर पहुंचेगी।