
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। सेजबहार हाउसिंग बोर्ड कालोनी फेस-वन में लंबे समय से जलापूर्ति व्यवस्था बिगड़ी हुई है। गर्मी के दिनों में पर्याप्त पानी नहीं मिलता और सर्दी के मौसम में लोगों को गंदा व बदबूदार पानी पीने को मजबूर होना पड़ता है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि पिछले कुछ दिनों से नलों से आ रहे पानी में कीड़े तक दिखाई देने लगे। कई घरों में बाल्टी भरते ही गंदगी और काई साफ नजर आ रही है, जिससे लोगों में डर और नाराजगी है।
रहवासियों का कहना है कि पिछले कई महीनों से नलों से थोड़ा-थोड़ा गंदा पानी आ रहा था। लेकिन बीते तीन दिनों में स्थिति और बिगड़ गई। पानी की गुणवत्ता इतनी खराब हो गई कि उसे न पीया जा सकता है और न ही रोजमर्रा के कामों में उपयोग किया जा सकता है। मजबूरी में लोग बाजार से पानी खरीदकर पी रहे हैं। इससे परिवारों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी पड़ रहा है।
नाली से होकर गुजरी पाइपलाइन
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या की शिकायत कई बार कालोनी परिसर स्थित हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में की गई। लेकिन लंबे समय तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब लोगों ने खुद पड़ताल की तो सच्चाई सामने आई। कालोनी की मुख्य जलापूर्ति पाइपलाइन खुले नाले से होकर गुजरी है। यह कई जगह से जर्जर हो चुकी है, जिससे नाली का गंदा पानी रिसकर सप्लाई लाइन में मिल रहा था। यही गंदा पानी सीधे घरों तक पहुंच रहा था।
हालांकि गुरुवार को पाइपलाइन की मरम्मत कराई गई है। लेकिन रहवासियों का कहना है कि अब भी पानी पूरी तरह साफ नहीं हो पाया है। नाली से होकर गुजरी पाइपलाइन कालोनी की जलापूर्ति की मुख्य पाइपलाइन खुले नाले गुजरी है। कई जगह पाइप टूटकर कमजोर हो चुके हैं। इसी कारण नाली का गंदा पानी सप्लाई लाइन में मिल रहा है और घरों तक पहुंच रहा है।
शिकायतों पर नहीं हुई समय पर कार्रवाई
रहवासियों का कहना है कि उन्होंने महीनों पहले इस समस्या की जानकारी हाउसिंग बोर्ड अधिकारियों को दी थी। लेकिन न तो पाइपलाइन बदली गई और न ही वैकल्पिक साफ पानी की व्यवस्था की गई। समय पर कदम न उठाने से स्थिति और बिगड़ गई।
बीमारियों का खतरा, लोग चिंतित
गंदे पानी के कारण उल्टी-दस्त, त्वचा रोग और अन्य संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। बच्चों और बुजुर्गों की सेहत को लेकर लोग चिंतित हैं। रहवासियों ने मांग की है कि पाइपलाइन को पूरी तरह बदला जाए और नियमित रूप से पानी की जांच कराई जाए, ताकि उन्हें साफ और सुरक्षित पानी मिल सके।
जिम्मेदारों का क्या कहना
नितेश कश्यप, कार्यपालन अभियंता (सेजबहार), छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड का कहना है कि "पाइपलाइन के फटने की वजह से पानी गंदा आ रहा था, जिसे ठीक किया गया है। अब लोगों को साफ पानी मिलेगा। वहीं जहां पाइपलाइन लीकेज की और शिकायत मिली है, उसे भी ठीक किया जाएगा।"
यह भी पढ़ें- CG में हर दिन 425 लोगों को काट रहे कुत्ते, नसबंदी फेल, रायपुर बना प्रदेश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट