रायपुर में कोरोना संक्रमण को देखत हुए अभी नहीं बढ़ाया जाएगा दुकानों का समय
लगातार बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने फिलहाल दुकानों का समय बढ़ाने से इन्कार कर दिया है। ...और पढ़ें
By Nai Dunia News NetworkEdited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Mon, 24 Aug 2020 11:36:00 PM (IST)Updated Date: Tue, 25 Aug 2020 09:08:53 AM (IST)

रायपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। लगातार बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने फिलहाल दुकानों का समय बढ़ाने से इन्कार कर दिया है। अभी सुबह नौ से शाम सात बजे तक दुकानें खोले रखने का समय है। इसे रात नौ बजे तक करने की तैयारी थी। साथ ही रविवार को पूर्ण लॉकडाउन हटाने का प्रस्ताव भी था, पर प्रशासन फिलहाल इस फैसले से हट गया है। डॉ.एस.भारतीदासन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए एक्टिव सर्विलांस दलों का पूर्ण सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि कोरोना के लक्षणों वाले वृद्ध अथवा किसी प्रकार की गंभीर बीमारी हिस्ट्री वाले लोगों को कोरोना वायरस से अधिक खतरा रहता है, इसलिए उनकी समय से पहचान बहुत जरूरी है। जिले में इस काम के लिए एक्टिव सर्विलांस दल गठित किए गए हैं, जो घर-घर जाकर लोगों से जानकारी प्राप्त करते हैं।
साथ ही दलों को पल्स ऑक्सीमीटर भी दिया गया है। इससे किसी लक्षणयुक्त, वृद्ध अथवा गंभीर बीमारी हिस्ट्री वाले एवं अन्य संभावित व्यक्तियों के ऑक्सीजन लेवल और पल्स रेट को नापा जाना है। 90 से कम ऑक्सीजन लेवल होने या सामान्य अवस्था में पल्स रेट 72-90 रेंज से बाहर होने पर ऐसे व्यक्ति का शीघ्र कोविड-19 टेस्ट कराया जाएगा। कोरोना की इस जंग में हम तभी सफल होंगे, जब कोई जानकारी छुपाएगा नहीं।
सर्विलांस दल का सहयोग करें लोग
कलेक्टर डॉ.एस. भारतीदासन ने कहा है कि लोग सर्विंलांस दल का सहयोग करें। एक्टिव सर्विलांस दल द्वारा विशेष रूप से ऐसे लोगों की जानकारी एकत्रित की जाती है, जो किसी अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित हों। बुजुर्ग, गर्भवती महिला, सांस से संबंधित बीमारी, शुगर, उच्च एवं निम्न रक्तचाप तथा घर में दस वर्ष से कम उम्र के छोटे बच्चों की विस्तार पूर्वक जानकारी ली जाती है। सभी से अपील है कि एक्टिव सर्विलांस दलों के आने पर उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार करें और उनके द्वारा वांछित जानकारी सही दें। कोई जानकारी छुपाना या गलत जानकारी देना एपिडेमिक एक्ट, 1897 के अधीन दण्डनीय अपराध है तथा आपके या आपके परिवार के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक भी हो सकता है।
अभी तक दुकानों के समय को बढ़ाने के लिए कोई फैसला नहीं लिया गया है। संक्रमण कम होने के बाद ही विचार करेंगे। - डॉ. एस. भारतीदासन, कलेक्टर, रायपुर