Election 2023: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान से 24 घंटे पहले लगातार घनघनाती रही पुलिस कंट्रोल रूम और 112 की घंटी
पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) हेल्प लाइन नंबर और डायल 112 की घंटिया घनघनाती रहीं। कहीं से साड़ी, कंबल, घड़ी तो कहीं से शराब, पैसा बांटने और मतदान केंद्रो ...और पढ़ें
By Navodit SaktawatEdited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Sat, 18 Nov 2023 06:09:04 PM (IST)Updated Date: Sat, 18 Nov 2023 06:09:04 PM (IST)
HighLights
- कहीं कंबल, साड़ी, घड़ी तो कहीं पैसा और शराब बांटने की मिली सूचना।
- विधानसभा थान क्षेत्र के पिरदा इलाके के एक यार्ड में थी शराब डंप।
- डीडी नगर थाने में कंबल बांटने की सूचना मिली। इसका वीडियो भी सामने आया।
रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 17 को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। जिलेभर में कहीं से किसी तरह की अप्रिय वारदात नहीं हुई। इसकी वजह पोलिंग बूथों में बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की मौजूदगी रही। पुलिस की अतिरिक्त पेट्रोलिंग पार्टियों की गाड़ियां 16 रात से लेकर 17 शाम मतदान खत्म होने तक घूमती रही।
कदम-कदम पर पुलिस बल की मौजूदगी को भांपकर न असामाजिक तत्व और न ही पार्टियों से जुड़े लोगों ने किसी तरह की हरकत करने की हिमाकत की। हालांकि इस दौरान पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) हेल्प लाइन नंबर और डायल 112 की घंटिया घनघनाती रहीं। कहीं से साड़ी, कंबल, घड़ी तो कहीं से शराब, पैसा बांटने और मतदान केंद्रों में पार्टी के लोगों के जबरिया घुसने की ढाई सौ से अधिक शिकायतें पुलिस तक पहुंचीं। हर एक सूचना को गंभीरता से लेकर पेट्रोलिंग पार्टी बताए गए स्थानों पर तस्दीक करने पहुंची।
यहां करनी पड़ी मशक्कत :
- रामनगर, गुढ़ियारी, पुरानी बस्ती, गंगानगर बस्ती, अमलीडीह, टिकरापारा, राजेंद्रनगर, भाठागांव, कांशीरामनगर, बोरियाकला, सेजबहार, डूडा, उरला, सड्डू आदि इलाके से आधी रात के बाद से लगातार पुलिस को तरह-तरह की शिकायतें मिलती रहीं। इन सूचनाओं की तस्दीक करने में पेट्रोलिंग टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
इन क्षेत्रों में विवाद गरमाया :
- रामसागर पारा में पैसे बांटने की सूचना पर तत्काल पुलिस की टीम पहुंच गई। वहीं इसके बाद कार चालक युवक को पकड़ा गया। उसके पास से 14 हजार रुपये जब्त किए गए। वहीं डीडी नगर थाने में कंबल बांटने की सूचना मिली। इसका वीडियो भी सामने आया। इसके बाद पुलिस ने कंबल जब्त कर लिए।
पिरदा में डंप थी शराब :
- विधानसभा थान क्षेत्र के पिरदा इलाके के एक यार्ड में शराब डंप करने की सूचना मिलने के बाद कांग्रेस के विधायक वहां खुद मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी के अनुसार उसे रात में खपाने की तैयारी थी। पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया है।