रायपुर। Railway News: रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली दो स्पेशल ट्रेनों का विस्तार किया गया है। साथ ही समय सारिणी में आंशिक बदलाव किया गया है।
रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक 02905/02906 ओखा-हावड़ा-ओखा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर तक चल रही है, इस गाड़ी का विस्तार दो फरवरी तक किया गया है। गाड़ी संख्या 02905 ओखा-हावड़ा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन ओखा से प्रत्येक रविवार को तीन, 10, 17, 24 एवं 31 जनवरी तक चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02906 हावड़ा-ओखा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक मंगलवार को पांच, 12, 19 एवं 26 जनवरी तथा दो फरवरी तक चलेगी। यह ट्रेन में पांच एसी थ्री, एक एसी टू , दस स्लीपर, दो एसएलआर, चार सामान्य तथा एक पेंट्रीकार समेत कुल 23 कोचों के साथ चलेगी। ट्रेन में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी।
इसी तरह 09205/09206 पोरबंदर-हावड़ा-पोरबंदर द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन दो जनवरी 2021 तक चल रही थी। इस गाड़ी का परिचालन 30 जनवरी 2021 तक किया गया है। गाड़ी संख्या 09205 पोरबंदर-हावड़ा द्वि -साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन पोरबंदर से प्रत्येक बुधवार व गुरुवार को छह, सात, 13, 14, 20, 21, 27 एवं 28 जनवरी तक चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09206 हावड़ा-पोरबंदर द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक शुक्रवार व शनिवार को आठ, नौ, 15, 16, 22, 23, 29 एवं 30 जनवरी तक चलेगी। यह गाड़ी में पांच एसी थ्री,एक एसी टू , 10 स्लीपर, दो एसएलआर, चार सामान्य तथा एक पेंट्रीकार सहित कुल 23 कोचों के साथ चलेगी। इस गाड़ी में कंफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।
28 मार्च तक दौड़ेगी हैदराबाद- रक्सौल ट्रेन
यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने हैदराबाद एवं रक्सौल के बीच हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद पूजा स्पेशल ट्रेन हैदराबाद से 14 जनवरी तक एवं रक्सौल से 17 जनवरी तक चलाई जा रही थी। इस ट्रेन का विस्तार 28 मार्च तक किया गया है। अब हैदराबाद से प्रत्येक गुरुवार को गाड़ी क्र. 07005 हैदराबाद-रक्सौल पूजा स्पेशल ट्रेन 21 जनवरी से 25 मार्च तक चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी रक्सौल से प्रत्येक रविवार को गाड़ी क्र. 07006 रक्सौल-हैदराबाद पूजा स्पेशल ट्रेन 24 जनवरी से 28 मार्च तक चलेगी।
तिरुनेल्वेली- बिलासपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन अब दो फरवरी तक
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने तिरुनेल्वेली-बिलासपुर-तिरुनेल्वेली के मध्य चल रही सुपरफास्ट साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का विस्तार दो फरवरी तक कर दिया है। अब गाड़ी संख्या 06070 तिरुनेल्वेली-बिलासपुर प्रत्येक रविवार तीन जनवरी से 31 जनवरी तक तथा गाड़ी संख्या 06069 बिलासपुर-तिरुनेल्वेली प्रत्येक मंगलवार को पांच जनवरी से दो फरवरी तक चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में दो पावर कार, छह सामान्य, तीन एसी थर्ड, एक एसी सेकेंड, 10 स्लीपर कोच सहित कुल 22 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है तथा केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी।