नईदुनिया न्यूज, पेंड्रा : गौरेल पेंड्रा-मरवाही जिले में एक शादीशुदा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। 35 वर्षीय पीड़िता पैदल अपने घर जा रही थी तभी सड़क किनारे बैठे एक नाबालिग समेत चार लोगों ने उसे पकड़ लिया और सुनसान स्थान पर ले गए और बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया।
उनके चंगुल से छूटकर घर पहुंची पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। मामले में मरवाही थाने पहुंचकर परिजनों ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने तुरंत तीन आरोपितों को पकड़ लिया, वहीं चौथा आरोपी नाबालिग है और पुलिस की पकड़ से अभी बाहर है। पीड़िता ने मरवाही थाने में बताया, ''मैं अपने घर पैदल लौट रही थी तभी सड़क किनारे बैठे चार युवकों ने उसे दबोच लिया और बलपूर्वक दुष्कर्म किया।''
रिपोर्ट के मुताबिक दुष्कर्म के आरोपित पकड़े गए तीन की शिनाख्त क्रमशः 35 वर्षीय अमोल प्रजापति, 25 वर्षीय राजा उर्फ राजकुमार और 25 वर्षीय प्रेमचंद भैना के रूप में हुई है। शादीशुदा पीड़िता से दुष्कर्म के आरोपितों के खिलाफ मरवाही थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि फरार आरोपित भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मामले में शुक्रवार को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के परिजनों ने चारों आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फरार चौथा आरोपी भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें... Odisha: रेड करने पहुंची टीम तो सरकारी इंजीनियर फेंकने लगे नोट, घर से दो करोड़ कैश बरामद