रायपुर। राज्य ब्यूरो। Hareli 2022: छत्तीसगढ़ सरकार इस वर्ष हरेली तिहार को बड़े ही उल्लास के साथ मनाएगी। स्कूलों में इस दिन गेड़ी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर स्कूल शिक्षा सचिव ने सभी कलेक्टरों व जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया है।
बतादें कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में हरेली तिहार को राज्य में परंपरागत ढंग से मनाने को लेकर चर्चा की गई थी। मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी स्कूलों में हरेली पर्व के अवसर पर विद्यार्थियों के मध्य गेड़ी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन करने के निर्देश दिए थे।
इसके तहत सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों, आश्रम शालाओं और छात्रावासों आदि में स्थानीय जनप्रतिनिधि, शाला प्रबंधन समिति, स्थानीय कला एवं संगीत मंडलियों की सहायता से हरेली त्यौहार का विशेष आयोजन होगा।
इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विशेष तौर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले प्रगतिशील कृषक प्रतिनिधियों के हाथों पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Snake Bite: सांप काटने पर न पड़े झाड़-फूंक के चक्कर में वरना भुगतना पड़ेगा गंभीर परिणाम, बिना देर किए एंटी स्नेक वेनम लगवाएं
राज्य शासन द्वारा इस दिन शासकीय अवकाश भी घोषित किया गया है। हरेली के दिन जिला स्तर एवं विकासखंड मुख्यालयों में कृषि और वन विभाग के सहयोग से 'पर्यावरण संरक्षण और हरेली की महत्ता पर केंद्रित संगोष्ठी का आयोजन करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
सावन के प्रथम सोमवार पर मुख्यमंत्री ने किया पौधारोपण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रथम सावन सोमवार के अवसर पर अपने निवास में 'हर घर हरियाली अभियान के तहत रुद्राक्ष का पौधा लगाया। इस अवसर पर संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे, डीएफओ विश्वेश्वर राय उपस्थित रहे।