
रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर हर्बल उत्पादों से भरा दुकान खुल गया है। बता दें कि भारत सरकार की वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट योजना के अंतर्गत स्थानीय लोगों को अपने उत्पाद की बिक्री बढ़ाने का सुनहरा अवसर मिला है। शनिवार को रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-एक के मुख्य द्वार पर हर्बल मेडिसिनल प्रोडक्ट स्टाल का शुभारंभ किया गया।
बता दें कि यह स्टाल 23 अप्रैल तक यहां संचालित किया जाएगा। स्टाल सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक खुला रहेगा। इस स्टाल में विभिन्न हर्बल हेल्थ प्रोडक्ट के साथ-साथ सौंदर्य प्रसाधन के उत्पाद भी उपलब्ध कराए गए हैं। पहले दिन ही स्टाल पर यात्रियों के साथ अन्य लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला। बता दें कि इस योजना में देश भर के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर विभिन्न स्थानीय कारीगरों के द्वारा तैयार उत्पादों को बेचने के लिए स्टाल खोले गए हैं।
बालक-बालिकाओं ने जाने सड़क पर सुरक्षित चलने के गुर
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत शनिवार को 80 प्रशिक्षु बालक-बालिकाओं को वीनस एजुकेशन में यातायात नियमों की जानकारी दी गई। वहीं यह भी बताया गया कि हादसे से बचने के लिए सड़क पर सुरक्षित तरीके से कैसे चलें।

यातायात प्रशिक्षक टीके भोई ने कार्यशाला में शामिल बालक और बालिकाओं को सड़क पर सुरक्षित आवागमन के लिए मोटरयान अधिनियमन में दिए प्रविधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए यातायात संकेतकों का पालन करना जरूरी है। कार्यशाला में वीनस एजुकेशन से जुड़े कई सदस्य भी शामिल थे।
सेंट्रल बैंक की वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक पापी शर्मा अब चंडीगढ़ प्रमुख होंगी
रायपुर(वि)। सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक पापी शर्मा पदोन्नात होकर चंडीगढ़ स्थानांतरित हो गईं। वे अब चंडीगढ़ अंचल की प्रमुख होंगी।

शनिवार को सेंट्रल बैंक के आंचलिक कार्यालय में विदाई समारोह हुआ। इसमें बैंक के अधिकारियों ने उन्हें पदोन्निात पर शुभकामनाएं दी।