
रायपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ रही संख्या के बीच रेलवे की कंफर्म टिकट को रद कराने को स्टेशन पहुंच रहे हैं। पिछले हफ्ते भर से पैक चल रही मुंबई-दिल्ली की ट्रेनों में अब टिकट बुक कराने वाले यात्री बड़ी संख्या में टिकट रद कराते नजर आ रहे हैं।
पिछले हफ्ते भर के भीतर करीब तीन सौ यात्रियों ने टिकट रद कराई है ।यात्रा रद करने वालों में सबसे अधिक दुर्ग के यात्री शामिल है। दरअसल यात्रियों को डर सता रहा है कि कहीं वे यात्रा के दौरान कोरोना के शिकार न हो जाएं।रायपुर रेलवे स्टेशन प्रबंधन ने भी कोरोना के बढ़ रहे मामले को ध्यान में रखकर विशेष सतर्कता बढ़ाई दी है। स्टेशन के भीतर जाने के लिए तीन गेट में से एक को बंद कर दिया गया है। जबकि दोनों गेट पर कोरोना की जांच के बाद ही यात्रियों को भीतर प्रवेश दिया जा रहा है।
नए साल के पहले सप्ताह में रायपुर से दिल्ली, मुंबई समेत अन्य बड़े शहरों की ओर जाने वाली ज्यादातर ट्रेनें पैक थी, लेकिन जैसे ही कोरोना संक्रमण के मामलों बढ़ने लगे, वैसे ही लोगों में भय घर कर गया। रायपुर, दुर्ग स्टेशन में पिछले तीन दिनों में बाहर जाने वाले यात्रियों ने बड़े पैमाने में टिकटें रद कराई हैं। रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार दोनों स्टेशनों में अब तक तीन सौ से अधिक यात्रियों ने टिकट रद कराई है। इससे रेलवे को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, वहीं जो यात्री बाहर जा चुके हैं, उन्हें अब वापसी की कंफर्म टिकट के लिए खासी जद्दोजहद करनी पड़ रही है।
अब वापसी के लिए मारामारी
रायपुर रेलवे आरक्षण केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार जितने लोगों ने टिकटें रद कराई, उससे कहीं अधिक यात्रियों ने नए साल में अलग-अलग शहरों में सफर किया है।नए वर्ष के जश्न मनाने के बाद अब लौटने के लिए ट्रेनों में वेटिंग बढ़ गई है। ऐसे में अब वापसी के लिए यात्रियों के बीच मारामारी मची हुई है। दिल्ली के लिए दुरंतो एक्सप्रेस, भोपाल रूट में समता और अमरकंटक एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई के लिए गीतांजलि, संपर्क क्रांति, गरीब रथ ट्रेनों में वेटिंग डेढ़ सौ अधिक है। मुंबई-दिल्ली में ओमिक्रान का खतरा बढ़ने की वजह से इन शहरों की ओर जाने वाली ट्रेनों में ज्यादातर टिकटें रद कराई गई है।
संक्रमण के डर से यात्री सफर से बच रहे हैं
कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर यात्री सफर करने से बच रहे है। खासकर दिल्ली-मुंबई के लिए कंफर्म टिकट बुक कराने के बाद अब रद कराने बड़ी संख्यां में यात्री रोज स्टेशन पहुंच रहे है। दुर्ग के बाद रायपुर में सबसे अधिक टिकटे रद हुई है। अमूमन रोज छह लाख का रिफंड होता तो जो बढ़कर सात लाख तक पहुंच गया है।
-राकेश सिंह, स्टेशन डायरेक्टर, रायपुर रेलवे स्टेशन