रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
सपनों का महल तैयार करने की ख्वाहिश हर व्यक्ति के जेहन में होती है। हर इंसान के लिए रोटी, कपड़ा और मकान जरूरी है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर फैशन एंड डिजाइनिंग इंस्टिट्यूट आइएनआइएफडी रायपुर के इंटीरियर डिजाइनर छात्रों ने 40 हजार रुपये से घर तैयार कर दिया। घर की दीवाल, टेबल, टीवी समेत सभी सामान जुगाड़ का है। एक हजार स्क्वेयर फीट के मकान को 15-20 छात्रों ने 15 दिन की मेहनत से तैयार किया। इसके अलावा छात्रों ने तीन दिवसीय मेकरी 19 आर्ट विथ हार्ट कार्यक्रम में इंटीरियर और एनुअल फैशन शो के लिए तैयार की गई ड्रेस का प्रदर्शन किया।
इन चीजों से बना मकान
फ्लाईऐश ईंट, प्लाईवुड, नार्मल रूई से बेड तैयार किया। पुराने प्लाईवुड से ड्रेसिंग टेबल, टीवी शो केस और अन्य चीजें बनाईं। सजावटी सामान और लाइट के लिए पुरानी बॉटल का इस्तेमाल किया। दीवारों पर पेंट का खर्च कम करने के लिए प्लास्टिक ऑफ पेरिस का इस्तेमाल किया।
रायपुर की ड्रेस ने न्यूयार्क में मचाई धूम
छह जून को न्यूयार्क में आयोजित न्यूयार्क फैशन शो में पचपेड़ी नाका स्थित इस संस्था की ड्रेस ने खूब धूम मचाई। 19 छात्राओं ने उक्त ड्रेस तैयार की थी। संस्था के संचालक अभिषेक और राहुल फटनानी ने बताया कि आइएनआइएफडी और न्यूयार्क फैशन शो का अनुबंध है। प्रतिवर्ष देश भर में संचालित आइएनआइएफडी की एक ड्रेस सलेक्ट की जाती है। इसमें हमारे संस्थान की ड्रेस सलेक्ट हुई थी। इसकी खासियत यह थी कि कॉटन यानी रूई को उभारकर डिजाइन बनाया गया था। इसे लोगों को काफी पसंद किया। आइएनआइएफडी लांच पैड ह्यूरिंग लैकमे फैशन वीक में भी तीन ड्रेस सलेक्ट की गई थी।
आज होगा फैशन शो
संस्थान के संचालक ने बताया कि छात्रों की तैयार ड्रेस पर सोमवार शाम को फैशन शो आयोजित किया जाएगा। छात्रों ने आम लोगों की राय लेकर ड्रेस तैयार की है। कुछ ड्रेस को लोगों के आउटफिट के हिसाब से डिजाइन किया गया है।