रायपुर (नईदुनिया, राज्य ब्यूरो)। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश पदाधिकारियों की शुक्रवार को ऑनलाइन बैठक ली। बैठक में अनुसूचित जाति बाहूल्य 25 विधानसभा को जीतने सहित कई प्रस्ताव पारित किए गए।
पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष उदय चरण बंजारे ने बताया कि बैठक में 2023 के विधानसभा में जनता कांग्रेस की सरकार बनाने और छत्तीसगढ़ को गुलाबी मय करने का भी संकल्प पारित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए बंजारे ने कहा छत्तीसगढ़ के महानायक अजीत जोगी सर्वहारा वर्ग के नेता थे, जोगी ने नवगठित छत्तीसगढ़ की मजबूत आधारशिला रखी। बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाकर वनांचलों तक गुलाबी झंडा पहुंचाने के साथ ही गांव, गरीब और ग्रामीणों के लिए प्रदेश व्यापी यात्राएं निकालने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ हैं। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जोगी ने बेरोजगार युवाओं के लिए किए जाने वाले अगस्त सत्याग्रह में अनुसूचित जाति विभाग के 101 सदस्यों के साथ शामिल होने का निर्णय लिया गया हैं। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जोगी ने कहा अनुसूचित जाति विभाग पार्टी की रीढ़ हैं और छत्तीसगढ़ की ताकत हैं। स्व. जोगी ने हमेशा समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति की चिंता की हैं उनको मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया हैं उनके काम को हम सभी मिलकर आगे बढ़ाऐंगे हैं।