जेके ने स्मार्ट टायर की रेंज को किया लॉन्च
भारतीय टायर निर्माता जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बुधवार को ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी नई स्मार्ट टार रेंज को लॉन्च किया है। चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रघुपति सिंघानिया ने कहा जेके टायर हमेशा इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अग्रणी है।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 13 Feb 2020 04:04:22 AM (IST)
Updated Date: Thu, 13 Feb 2020 04:04:22 AM (IST)
फोटो जेके टायर (बिजनेस न्यूज)
रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
भारतीय टायर निर्माता जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बुधवार को ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी नई स्मार्ट टार रेंज को लॉन्च किया है। चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रघुपति सिंघानिया ने कहा जेके टायर हमेशा इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अग्रणी है। उन्होंने बताया कि अपनी तरह का पहला क्लाउड बेस्ड मॉनिटरिंग सिस्टम, स्मार्ट टायर, टायर प्रेशर, मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) के साथ लगे सेंसर्स का उपयोग करके समय पर जांच करके टायरों के रखरखाव का आश्वासन देता है।
इस तरह सेंसर्स कंपनी के स्वदेशी टीआइइएल केयर एप और वेब पेज जैसे कई डिजिटल प्लेटफामोर् के माध्यम से टायर की स्थिति का अपडेट देते हैं। उन्होंने आगे टायर के खासियत के बारे में बताया कि इस स्मार्ट मॉनिटरिंग सिस्टम द्वारा इकट्टा की गई जानकारी को एक मोबाइल एप्लिकेशन पर ब्लूटूथ के माध्यम से वाहन मालिक के स्मार्टफोन पर रीयल-टाइम आधार पर रिले किया जाता है। इसके अलावा सेंसर-सक्षम तकनीक ग्राहकों को सबसे बेहतर टायर प्रेशन बनाए रखने में मदद करती है, जो पर्यावरण की मदद करती हैं।