नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर: नवा रायपुर अटल नगर क्षेत्र में लंबे समय से जारी अवैध मुरुम खनन पर आखिरकार पुलिस और एनआरडीए ने सख्त रुख अपनाते हुए मंगलवार देर रात बड़ी कार्रवाई की। यह कार्रवाई एक शिकायतकर्ता द्वारा लगातार दिए जा रहे साक्ष्य और जानकारी के आधार पर की गई, जिसमें अवैध उत्खनन और माफिया नेटवर्क की गंभीर जानकारी दी गई थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नवा रायपुर) विवेक शुक्ला के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने एनआरडीए डिप्टी कलेक्टर अरविंद शर्मा के साथ संयुक्त रूप से छापा मारकर अवैध खनन में लगी 7 जेसीबी, 11 हाईवा और एक ट्रैक्टर जब्त किया। यह छापा 6-7 अगस्त की दरमियानी रात सत्य साईं अस्पताल के पीछे स्थित शासकीय भूमि पर डाला गया, जहां बड़े पैमाने पर मुरुम खनन किया जा रहा था।
पुलिस और एनआरडीए की संयुक्त टीम के पहुंचते ही खनन में लगे वाहन चालक मौके से भागने लगे, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर कई लोगों को मौके पर पकड़ लिया। जांच में सामने आया कि इन लोगों द्वारा करोड़ों रुपये की शासकीय भूमि को नुकसान पहुंचाया जा रहा था, जिससे न केवल पर्यावरणीय संकट खड़ा हो रहा था बल्कि राज्य को भारी राजस्व हानि भी हो रही थी।
मामले की शिकायत करने वाले व्यक्ति को इससे पहले माफिया बलराम सोनवानी के द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। धमकी में कहा गया था कि गड्ढे बहुत गहरे हैं, कुछ हो गया तो मेरी जिम्मेदारी नहीं। इस मामले की शिकायत थाना मंदिरहसौद में भी दी गई थी, लेकिन शुरुआती स्तर पर पुलिस की भूमिका संदिग्ध रही।
यह भी पढ़ें: Indian Railways News: सावधान! चोरों के निशाने पर शिवनाथ, विशाखापत्तनम और गीतांजलि एक्सप्रेस
आरोपी द्वारा एनआरडीए की आरक्षित भूमि पर रातों-रात हाईवा ट्रकों, जेसीबी और पोकलेन मशीनों के जरिए समतल जमीन को गड्ढों में बदलकर अरबों की मुरुम निकाल रहा है। अहम बात यह है की खनिज विभाग को माफिया से लेकर हर वाहन मालिकों की लिखित शिकायत मिल चुकी है लेकिन कार्रवाई नहीं की जाती।