शिविर स्थल पर महापौर अलग-अलग स्टालों का मुआयना कर रहे थे। वैसे ही उनकी नजर इन बुजुर्ग दंपती पर पड़ी। यहां उन्होंने रुककर उनका हाल-चाल जाना और समस्या पूछकर तत्काल समाज कल्याण विभाग से व्हील चेयर मंगवाकर उन्हें प्रदान किया साथ ही दोनों बुजुर्गों की पेंशन की प्रक्रिया पूरी करवाकर उनका राशन कार्ड भी बनवाया। इसी तरह शिविर के दौरान हीरापुर निवासी गर्भवती महिला मोनिका बाघमार अपनी समस्या लेकर पहुंची। उनके परिवार का राशन कार्ड नहीं बना था।
वजह यह थी कि गरीबी रेखा होने के साथ ही उनका मजदूर कार्ड भी था, लेकिन मजदूर कार्ड के नवीनीकरण नहीं होने की वजह से राशन कार्ड बनने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। शिविर स्थल पर यहां तत्काल उनकी समस्या का निराकरण किया गया। इसी शिविर में इंद्राणी यादव भी पहुंची, जिनक मजदूर कार्ड का नवीनीकरण दो वर्ष से नहीं हुआ था। 2015 में पति की मृत्यु के बाद परिवार की जिम्मेदारी आ गई। इसके बाद बच्चों को पढ़ाने की चिंता। उन्होंने कहा कि बीच-बीच वह कार्ड बनाने के लिए दफ्तर गईं, लेकिन किसी न किसी कारणों से कार्ड बनते-बनते रह गया। यहां शिविर स्थल पर मजदूर कार्ड के नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई।
स्वसहायता समूहों को एक-एक लाख रुपये धनराशि
शिविर में एनयूएलएम की समूह ऋण योजना के तहत जय मां दुर्गा स्वसहायता समूह, जय मां शारदा महिला स्वसहायता समूह, मौली माता महिला स्वसहायता समूह, जय माता दी स्वसहायता समूह, जय मां दुर्गा महिला स्वसहायता समूह, सांई महिला स्वसहायता समूह, जय सतनाम स्वसहायता समूह, स्वयं सखी महिला स्वसहायता समूह में प्रत्येक समूह को एक-एख लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदान करने के निर्देश दिए गए। शिविर में राशन कार्ड, आधार कार्ड, श्रम कार्ड तत्काल बनाकर दिया गया। इस तरह एक पंडाल के नीचे आमजनों को विविध शासकीय योजनाओं का तत्काल वांछित लाभ दिलवाया मिला। महापौर ने लोगों की भीड़ को देखकर जनसुविधा के लिए आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड के स्टाल में सभी दस्तावेज देखकर टोकन देकर कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को असुविधा न होने पाए।
शिविर के बाहर भी लोगों से मुलाकात
महापौर ने वार्ड-21 के क्षेत्र में एमआइसी सदस्यों, पार्षदों, अपर आयुक्त, जोन कार्यपालन, अभियंता के साथ स्थल पर नागरिकों की समस्याएं सुनीं एवं उन सभी के त्वरित निदान के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। दोनों वार्डों के 25 नागरिकों ने महापौर को फोन पर जनसमस्या बताई। जिनका तत्काल परीक्षण कर त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। शिविर के पहले लोगों ने निगम द्वारा जारी फोन नंबर पर अपनी समस्याएं भी बताईं। शिविर स्थल में महापौर एजाज ढेबर सहित ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा,आयुक्त आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, एमआइसी सदस्य नागभूषण राव, सुंदरलाल जोगी, आकाश तिवारी, वार्ड पार्षद नंदकिशोर साहू आदि मौजूद थे।
नगर निगम महापौर एजाज ढेबर ने कहा, मोर-महापौर, मोर-द्वार शिविर का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का तत्काल शिविर स्थल पर ही निराकरण करना है। रोजाना शहर के अलग-अलग वार्डों में शिविर का संचालन किया जा रहा है। साथ ही प्राप्त आवेदनों को प्रक्रिया में लेकर कार्यवाही की जा रही है।
हीरापुर निवासी मोनिका बाघमार ने कहा, राशन कार्ड नहीं बन रहा था। शिविर की जानकारी मिलते ही मैं यहां पहुंची। यहां कर्मचारियों ने तत्काल दस्तावेजों की जांच कर मेरी परेशानी दूर की।
हीरापुर निवासी इंद्राणी यादव ने कहा, दो वर्ष से मजदूर कार्ड का नवीनीकरण नहीं हुआ था। दफ्तर में बार-बार तारीखें मिलती थी। यहां शिविर में मजदूर कार्ड के नवीनीकरण का काम हो गया।
आज यहां शिविर
तारीख- 5 जुलाई
वार्ड- इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक-27, तात्यापारा वार्ड क्रमांक-37
समय- पहले शिविर का समय सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक
शिविर स्थल- लायंस क्लब हाल, गुरुनानक चौक व जोन-सात कार्यालय में सुलभ के पास शिविर
समय- दूसरे शिविर का समय, दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक
इन फोन नंबर पर बता सकते हैं समस्या- 9111666201, 93019653201 (सुबह 9 से 11 बजे तक)
वार्ड को मिली यह सौगात
1. शहीद भगत सिंह वार्ड में 141
2. गंगा नगर के युवाओं को स्वस्थ वातावरण देने ओपन जिम गार्डन में लगवाने के निर्देश।
3. भनपुरी रिंग रोड चैक में हाइ-मास्क लाइट चालू करवाने के निर्देश।
4. सर्वोदय कालोनी टाटीबंध में तत्काल एंटी लार्वा दवा का छिड़काव मच्छरों की समस्या दूर करने के लिए कहा गया
5. विद्युत मीटर की मांग के निराकरण के लिए जोन-8 ने तत्काल छग राज्य विद्युत मंडल को प्रकरण में सूचना दी।