मोर महापौर मोर द्वार शिविर: 50 वेंडरों का बना कार्ड, 480 शिकायतों का निराकरण
मोर महापौर, मोर द्वार शिविर के 31वें दिन शिकायतों का अंबार लग गया। दोनों वार्डों से 662 शिकायतें मिली।
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Tue, 02 Aug 2022 05:25:41 PM (IST)
Updated Date: Tue, 02 Aug 2022 05:25:41 PM (IST)

रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मोर महापौर, मोर द्वार शिविर के 31वें दिन बाबू जगजीवन राम वार्ड क्रमांक-53 और स्वामी आत्मानंद वार्ड क्रमांक-39 में शिकायतों का अंबार लग गया। दोनों वार्डों से 662 शिकायतें मिली। हर बार की तरह इनमें से कई शिकायतें शिविर में ही निपटा दी गई। यहां कुल 480 शिकायतों का निराकरण किया गया।
शिविर में करबला तालाब, शनि मंदिर के पुजारी पंडित अशोक शर्मा की मांग पर मंदिर परिसर में शौचालय बनाने के लिए महापौर ने दो लाख रुपये देने की घोषणा की। समता कालोनी के विजय अग्रवाल ने रास गरबा मैदान को व्यवस्थित करवाने का अनुरोध किया। वार्ड क्रमांक 53 के 50 स्ट्रीट वेंडर को नया वेंडर कार्ड बनाकर दिया गया। 68 स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान कार्ड, 20 नये श्रमिक कार्ड, 25 राशन कार्ड, 42 नागरिको को आय प्रमाण पत्र बनाकर दिया गया। मोबाइल मेडिकल यूनिट में महापौर ने बीपी की जांच कराई। जबकि 116 नागरिकों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
आज इन वार्डों में शिविर
मंगलवार दो अगस्त को मोर महापौर, मोर द्वार शिविर रमण मंदिर वार्ड क्रमांक-14 के सिंधु भवन डा.पाठक हास्पिटल गली, फाफाडीह में सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक और शहीद हेमू कालाणी वार्ड क्रमांक-28 के सिंधु भवन, देवेंद्रनगर सेक्टर-चार में दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक लगेगा। इससे पहले महापौर एजाज ढेबर से सुबह नौ बजे से 11 बजे तक फोन नंबर 9111666201,9301953201 पर फोन करके दोनों वार्ड के रहवासी सीधे चर्चा कर जनसमस्या की जानकारी व सुझाव दे सकते हैं।
साहब, अभी तक नहीं मिला जमीन का मुआवजा... हटाया जाए तालाब से अतिक्रमण
साहब, अभी तक जमीन का मुआवजा नहीं मिला है, बहुत परेशानी हो रही है। तालाब में अतिक्रमण कर लिया गया है, इसे हटाया जाए। कुछ इसी तरह की शिकायतें कलेक्टर जनदर्शन में दूर-दराज से आए नागरिकों ने की। कलेक्टर जनदर्शन में 30 से अधिक लोगों ने आवेदन दिया। कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने समस्याएं सुनकर अधिकारियों से जल्द से जल्द उनका निराकरण करने को कहा।
प्राप्त आवेदन में जरूरतमंद महिलाओं ने जीविकोपार्जन के लिए, जमीन का मुआवजा राशि दिलाने, अमलीडीह तालाब से अतिक्रमण को हटाने, छात्रवृत्ति की राशि दिलाने के लिए, जमीन विवाद के मामले सुलझाने, चाइस सेंटर को फिर से चालू करवाने, जाति प्रमाण पत्र बनवाने, पेंशन राशि एवं आर्थिक सहायता दिलाने, सट्टा, गांजा और शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने आदि से संबंधित थे।