रायपुर। National Mathematical Olympiad : देश के प्रतिष्ठित गणितीय ओलंपियाड आइओक्युएम में कृष्णा पब्लिक स्कूल डूंडा रायपुर के तीन बच्चों का चयन हुआ है। Three KPS students selected in National Mathematical Olympiad देशभर में भ्ााग लिए विद्यार्थियों में कुल 1141 चयनित प्रतिभागियों में छत्तीसगढ़ से कुल 44 का चयन हुआ है।
अल्फिया जरीन
हाल ही में आयोजित आइओक्युएम 2021 की परीक्षा में कृष्णा पब्लिक स्कूल से कक्षा 12 से अल्फिया जरीन खान और आयुषि प्रधान और कक्षा 11 से अनन्या श्रीवास्तव ने अपना परचम लहराया है। कृष्णा पब्लिक स्कूल, रायपुर की प्राचार्या प्रियंका त्रिपाठी ने बताया कि आइआक्युएम जैसी परीक्षा में लगातार सफलता प्राप्त कर रहे हैं।
अनन्या श्रीवास्तव
इस चुनौती पूर्ण परीक्षा की बाधाओं को पार करने के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा शिक्षकों को अच्छी तरह से प्रशिक्षित किया गया है। लगातार प्रयास, ईमानदारी और कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। भारत में यह गणितीय ओलंपियाड कार्यक्रम, जो अंतरराष्ट्रीय गणितीय ओलंपियाड में भारतीय छात्रों की भागीदारी की ओर जाता है।
आयुषि प्रधान
भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के उच्चातर गणित के लिए होमी भाभा सेंटर फार एजुकेशन द्वारा आयोजित किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य देश में पूर्व-विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच गणितीय प्रतिभा को इकट्ठा करना है। स्कूल स्टाफ ने छात्रों द्वारा प्राप्त उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।
1959 से चल रही प्रतियोगिता
दुनिया के सभी गणित के मेधावी छात्रों को एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माध्यम से एकसाथ लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा 1959 से चल रही है। इसमें लगातार कृष्णा पब्लिक स्कूल के विद्याथियों ने हिस्सा लेकर प्रदेश के साथ ही स्कूल का नाम रोशन किया।