रायपुर। राजधानी में आकर्षक स्वामी विवेकानंद सरोवर यानी बूढ़ातालाब परिसर को प्रातः 6 से 10 बजे तक एवं शाम 5 से 9:30 बजे तक ही खुला रखा जाएगा। इसके लिए जिला कलेक्टर डाक्टर एस. भारतीदासन ने अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। बूढ़ा तालाब परिसर में सुरक्षा की व्यवस्था को देखते हुए यहां सिक्योरिटी गार्ड की संख्या बढ़ाई जाएगी।
बता दें कि बूढ़ातालाब का आकर्षण पहले की तुलना में अब अधिक बढ़ गया है। बूढ़ातालाब को आकर्षक रोशनी से जगमगाया जा रहा है। इसके लिए निगम रायपुर और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड बूढ़ातालाब में पानी में लेजर शो दिखाने की व्यवस्था की है। वहीं, आकर्षक रोशनी का प्रबंध किया है। इसके अलावा बूढ़ातालाब के मध्य नीलाभ गार्डन में स्थित स्वामी विवेकानंद की विशालकाय ध्यानमग्न प्रतिमा की सुंदरता में और अधिक निखार आ गया है। तालाब के किनारे सुंदर पाथवे, फौवारा सुंदरता में चार चांद लगा रहा है।
कलेक्टर डा. भारतीदासन ने निर्देशित किया है कि सुबह और शाम बूढ़ा तालाब भ्रमण के लिए आने वालों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था इनडोर स्टेडियम मैदान में की जाए और वहां से परिवहन के लिए नगर निगम ई-रिक्शा की व्यवस्था करे। उन्होंने बोट एवं फ्लोटिंग-डेक क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने के लिए भी निर्देशित किया है। बूढ़ातालाब क्षेत्र में शासकीय परिसंपत्तियों की सुरक्षा एवं आम लोगों की सुविधा के लिए सुरक्षा गार्ड की संख्या भी बढ़ाने के निर्देश दिए है।
दीपावली पर पर्यावरण संरक्षण का देंगे संदेश
दीपावली के मौके पर पर्यावरण संरक्षण के संबंध में लोगों को जागरूक करने के साथ परंपरागत व्यवसाय से जुड़े कुम्हारों द्वारा निर्मित मिट्टी के दीये और अन्य सामाग्रियों को प्रोत्साहित करने के निर्देश भी उन्होंने दिए हैं। भ्रमण के लिए बूढ़ातालाब पहुंचने वालों की सुरक्षा की दृष्टि से बैठक में उन्होंने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम का नेटवर्क तैयार करने के लिए निर्देशित किया है।
बैठक में सीएसपी मनोज ध्रुव, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक तकनीकी एस.के. सुंदरानी, जोन-4 कमिश्नर विनय मिश्रा, रायपुर स्मार्ट सिटी के मैनेजर सिविल संजय शर्मा, असिस्टेंट मैनेजर राजेश राठौर भी उपस्थित रहे।