रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत आम चुनाव के लिए पूर्व घोषित समय अनुसूची (कार्यक्रम) में सुरक्षा एवं अन्य प्रशासनिक दृष्टि से आवश्यक संशोधन कर मतदान, मतगणना, सारणीकरण एवं परिणामों की घोषणा की तारीखें बढ़ा दी गई हैं। आयोग द्वारा आज यहां इस संबंध में आवश्यक आदेश जारी कर दिया गया है। पूर्व में घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रथम चरण में 24 जनवरी, द्वितीय चरण में 28 जनवरी तथा तृतीय चरण में एक फरवरी को मतदान होना था। अब प्रथम चरण के लिए 28 जनवरी, द्वितीय चरण के एक फरवरी तथा तृतीय चरण के लिए चार फरवरी को वोट डाले जाएंगे। तीनों चरणों में मतदान के पश्चात मतगणना होगी।
आदेश के अनुसार उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले के अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कोयलीबेड़ा, दुर्गकोंदल विकासखण्ड, बीजापुर जिले के उसूर और भैरमगढ़ विकासखण्ड, दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) जिले के दंतेवाड़ा, गीदम, कटेकल्याण तथा कुआ कोण्डा और नारायणपुर जिले के नारायणपुर और ओरछा विकासखण्ड में तीनों चरणों में मतदान का समय सुबह 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रहेगा। सुकमा जिले के विकासखण्ड सुकमा, छिंदगढ़ और कोण्टा के लिए तीनों चरणों में मतदान का समय सुबह पौने सात बजे से दोपहर दो बजे तक निर्धारित किया गया है।
मतगणना के लिए अलग-अलग तिथि
इन विकासखण्डों को छोड़कर प्रदेश के शेष सभी विकासखण्डों में मतदान के लिए सुबह सात बजे से अपरान्ह तीन बजे तक का समय दिया गया है। सभी विकासखण्डों में मतदान केन्द्र पर की जाने वाली मतगणना मतदान के तुरंत पश्चात उसी दिन होगी। विकासखण्ड मुख्यालयों पर की जाने वाली मतगणना के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की गई है। विकासखण्ड मुख्यालयों में प्रथम चरण के मतदान के मतों की गिनती तीस जनवरी को होगी। द्वितीय चरण को होने वाले मतदान की गणना विकासखण्ड मुख्यालयों पर तीन फरवरी को तथा तृतीय चरण के मतदान की गणना विकासखण्ड मुख्यालयों में छह फरवरी को की जाएगी। इन तीनों तारीखों में मतगणना सुबह नौ बजे से शुरू हो जाएगी।
सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा की तिथि में भी परिवर्तन किया गया है। पहले इसके लिए 28 जनवरी, 31 जनवरी और 04 फरवरी की तारीख तय की गई थी। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब पंच, सरपंच और जनपद पंचायत सदस्यों के मामले में विकासखण्ड स्तर पर क्रमशः 31 जनवरी, 04 फरवरी और 07 फरवरी को सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी।
इन तिथियों में विकासखण्ड मुख्यालयों में सुबह नौ बजे से यह कार्य शुरू हो जाएगा। जिला पंचायत सदस्यों के मामले में जिला मुख्यालयों में क्रमशः एक फरवरी, पांच फरवरी और आठ फरवरी को सुबह 10.30 बजे से सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा शुरू होगी। पहले जिला मुख्यालयों में 29 जनवरी, 01 फरवरी और 05 फरवरी को सारणीकरण और चुनाव परिणामों की घोषणा की जानी थी।