रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)
होली का जिक्र आते ही लोगों के जेहन में मथुरा, वृन्दावन तथा बरसाने की लट्ठमार होली घूमने लगती है। मथुरा, वृन्दावन और बरसाने की होली देश में ही नहीं, विदेशों में भी काफी लोकप्रिय है। मथुरा, वृन्दावन तथा बरसाने की लट्ठमार होली देखने विदेशी भी भारी तादाद में पहुंचते हैं। लेकिन इस वर्ष रायपुर से मथुरा, वृन्दावन की होली देखने जाने वालों के लिए दिक्कतों भरा सफर हो सकता है। रायपुर, मथुरा जाने वाली ट्रेन गोंडवाना और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में लंबी वेटिंग चल रही है। वहीं यूपी, मध्यप्रदेश, हावड़ा और मुंबई जाने वाली ट्रेनों में सीटें 09 मार्च तक फुल हो चुकी हैं। सिर्फ सारनाथ एक्सप्रेस में अभी आरएसी है, लेकिन इसमें भी जल्द सीटें फुल होने वाली हैं। यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल है। अधिकारियों का कहना है कि मथुरा, वृन्दावन जाने वाले यात्रियों के लिए तत्काल टिकट ही एक मात्र विकल्प है।
ज्ञात हो कि 9-10 मार्च को होली है। होली में घर जाने वालों को कन्फर्म सीट नहीं मिल रही है। दिल्ली से लेकर हावड़ा और मुंबई रूट की सभी गाड़ियां पैक हो गई हैं। यात्रियों के लिए एक उम्मीद बची है कि रेलवे ने होली के एक सप्ताह पहले से करीब एक दर्जन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही सिकंदराबाद से रायपुर होते हुए बरौनी के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने का भी निर्णय लिया है। मंडल से स्वीकृति मिलने पर इसे शुरू किया जाएगा। तब शायद यात्रियों का टिकट कन्फर्म हो जाए।
अतिरिक्त कोच से भी राहत नहीं
रेलवे के अधिकारी ने बताया कि त्यौहारी सीजन आते ही ट्रेनों में भीड़ शुरू हो जाती है। यात्रियों की इस समस्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस, दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस, दुर्ग कानपुर एक्सप्रेस और साउथ विहार एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगा दिया है। लेकिन उसके बाद भी ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है।
होली के एक सप्ताह पहले और बाद में मुसीबत
होली के एक सप्ताह पहले और पांच दिन बाद तक ट्रेनों का सफर मुसीबत भरा हो सकता है। सर्वाधिक भीड़ उत्तर भारत जाने वाली ट्रेनों में होती है। यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा कुछ स्पेशल ट्रेन चलाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है।
09 मार्च तक इतनी वेटिंग
ट्रेन स्लीपर एसी थ्री टायर
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 100 16
गोंडवाना एक्सप्रेस 50 12
मुंबई हावड़ा मेल 75 15
हावड़ा मुंबई मेल 84 22
सारनाथ एक्सप्रेस आरएसी आरएसी
गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस 60 07
शालीमार एक्सप्रेस 46 13
अमरकंटक एक्सप्रेस आरएसी 14
बेतवा एक्सप्रेस 62 01
संपर्क क्रांति 50 25
साउथ विहार एक्सप्रेस आरएसी 15
वर्जन
होली में ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। ट्रेनों में भीड़ को कम करने के लिए ट्रेनों में अस्थाई कोच लगाया जा रहा है तथा कुछ स्पेशल ट्रेन भी चलायी जा सकती है।
-तन्मय मुखोपाध्याय, सीनियर डीसीएम, रेलवे मंडल, रायपुर