Sports News: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2019 एवं 2020 पदक जीते खिलाड़ियों का नगद राशि देकर होगा सम्मान
Sports News: 15 सितंबर तक जमा कर सकते हैं आवेदन। आवेदन पत्रों का प्रारूपमय विज्ञापन विभाग की वेबसाइट www.sportsyw.cg.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
By Shashank.bajpai
Edited By: Shashank.bajpai
Publish Date: Thu, 26 Aug 2021 01:50:00 PM (IST)
Updated Date: Thu, 26 Aug 2021 02:02:34 PM (IST)
रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। Sports News: खेलो इंडिया यूथ गेम्स वर्ष 2019 एवं 2020 में पदक प्राप्त चुके खिलाड़ियों को राज्य शासन की तरफ से पुरस्कार स्वरूप नगद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए आवेदन जमा करने की तिथि 15 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के विजेता खिलाड़ियों को अलग-अलग खेलों के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र राज्य खेल संघों की अनुशंसा के साथ खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला कार्यालय अथवा खेल एवं युवा कल्याण संचालनालय में जमा करना होगा।
आवेदन पत्रों का प्रारूपमय विज्ञापन विभाग की वेबसाइट www.sportsyw.cg.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। प्रोत्साहन राशि के तौर पर यूथ गेम्स में व्यक्तिगत खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को दो लाख रुपये, रजत पदक विजेता को 1.50 लाख रुपये एवं कांस्य पदक विजेता को एक लाख रुपये दिए जाएंगे। इसी तरह दलीय खेलों के लिए स्वर्ण पदक विजेता को एक लाख रुपये, रजत पदक विजेता को 75 हजार रुपये एवं कांस्य पदक विजेता को 50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी।