Rahul Gandhi News: भाजपा विधायक ने साधा राहुल गांधी पर निशाना... कहा- पाखंडी अब राजनीति में ज्यादा दिन नहीं टिक पाएंगे
CG News: रायपुर उत्तर के विधायक और श्रीजगन्नाथ मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा ने राहुल गांधी के बयान को झूठा, अपमानजनक और सनातन संस्कृति पर सीधा हमला बताया है। चलिए, जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
Publish Date: Mon, 14 Jul 2025 12:26:11 PM (IST)
Updated Date: Mon, 14 Jul 2025 12:26:11 PM (IST)
रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा(फोट- नई दुनिया)HighLights
- राहुल गांधी रथयात्रा विवाद, सनातन परंपरा अपमान- पुरंदर मिश्रा ।
- भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा, भाजपा प्रेस वार्ता, कांग्रेस हिंदू विरोध।
- राहुल गांधी से बयान वापस लेने, मांफी मांगने की मांग की गई।
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी(Rahul Gandhi) द्वारा भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर दिए गए बयान पर राजनीति गर्मा गई है। रायपुर उत्तर के विधायक और श्रीजगन्नाथ मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा ने राहुल गांधी के बयान को झूठा, अपमानजनक और सनातन संस्कृति पर सीधा हमला बताया है।
विधायक मिश्रा ने कहा कि रथ का रुकना या चलना किसी व्यक्ति या संगठन के निर्देश पर नहीं होता, बल्कि यह केवल भगवान की इच्छा से संचालित होता है। उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा, "1972 में भी रथयात्रा के दौरान ऐसा ही क्षण आया था जब रथ अचानक रुक गया था। उस समय गजपति महाराज दिव्यसिंह देव ने प्रार्थना की थी और तब रथ ने गति पकड़ी थी। यह भगवान की लीला है, किसी व्यक्ति विशेष की शक्ति नहीं।"
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मिश्रा ने कहा कि जो लोग सनातन परंपरा का अपमान करते हैं, वे ही रथयात्रा जैसे पवित्र आयोजन पर झूठ फैला रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अब पूरी तरह से सनातन-विरोधी मानसिकता वाली पार्टी बन चुकी है।
पाखंडी अब राजनीति में ज्यादा दिन नहीं टिक पाएंगे
मिश्रा ने कहा, "कोट के ऊपर जनेऊ पहनने वाले पाखंडी अब राजनीति में ज्यादा दिन टिक नहीं पाएंगे। जो आस्था और आत्मा से टकराएगा, उसका अंत निश्चित है।" उन्होंने राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि यदि उनमें सच्ची श्रद्धा है, तो वे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को साथ लेकर भगवान जगन्नाथ के दरबार में जाएं और स्वयं देखें कि वहां किसी जाति या धर्म का भेदभाव नहीं होता।
प्रेस वार्ता में भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर और पैनलिस्ट निशिकांत पांडे भी मौजूद रहे। सभी नेताओं ने संयुक्त रूप से राहुल गांधी से बयान वापस लेने और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की।