Indian Railways: रेलवे ने गरीब रथ सहित इन ट्रेनों को किया रद, ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, सफर पर निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट
Indian Railways: अगर रेल सफर करने वाले हैं तो आपके लिए लेटेस्ट अपडेट है। दरअसल, गरीब रथ रद रहेगी, वहीं कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगे।
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Mon, 27 Jun 2022 02:23:04 PM (IST)
Updated Date: Mon, 27 Jun 2022 05:29:51 PM (IST)
रायपुर। (नईदुनिया प्रतिनिधि)। Indian Railways: अगर रेल सफर करने वाले हैं तो आपके लिए लेटेस्ट अपडेट है। दरअसल, झांसी रेलवे मंडल के अंतर्गत पामा-रसूलपुर गोगूमऊ -भीमसेन जंक्शन में दोहरीकरण का काम किया जा रहा है। इसके चलते सात से 16 जुलाई तक ब्लाक लिया जाएगा, नतीजतन गरीब रथ रद रहेगी, वहीं कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगे।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 11 और 14 जुलाई को लखनऊ से चलने वाली लखनऊ-रायपुर गरीबरथ रद रहेगी। 12 और 15 जुलाई को रायपुर से चलने वाली रायपुर-लखनऊ गरीब रथ रद रहेगी।
कानपुर से चलने वाली कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 4, 6, 11 और 13 जुलाई को परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-मानिकपुर जंक्शन होकर चलेगी। वहीं दुर्ग से चलने वाली दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस 3, 5, 10 और 12 जुलाई को परिवर्तित मार्ग मानिकपुर जंक्शन-प्रयागराज होकर चलेगी।
कल बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस रहेगी रद
दूसरी ओर संबलपुर रेलवे मंडल के अंतर्गत टिटलागढ़-थेरूबाली सेक्शन में 28 जून को ब्लाक लिया जाएगा। इसके चलते इस दिन बिलासपुर से चलने वाली बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस रद रहेगी ।