रायपुर। Railway Update मध्य रेलवे के सोलापुर रेल मंडल के अंतर्गत बेलापुर,चितली-पुनतांबा जंक्शन सेक्शन के बीच दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य 29 मार्च तक चलेगा। इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेनों को रद करने के साथ ही तीन ट्रेन परिवर्तित रूट से चलेगी।
रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार 28 मार्च को छत्रपति साहू महाराज टर्मिनस से चलने वाली 11039 छत्रपति साहू महाराज टर्मिनस-गोंदिया एक्सप्रेस और 30 मार्च को गोंदिया से चलने वाली 11040 गोंदिया-छत्रपति साहू महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस रद रहेगी। जबकि 27 मार्च को हावड़ा से चलने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद्र एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-बल्हारशाह-सिकंदराबाद-वाडी जंक्शन-दौड़ होकर चलेगी। इसी तरह 26 मार्च को हटिया से चलने वाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-बल्हारशाह-सिकंदराबाद-वाडी जंक्शन-दौड़-पुणे होकर चलेगी।29 मार्च को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस पुणे से चार घंटे 41 मिनिट देरी से रवाना होगी।इस दौरान यात्रियों को होने वाली परेशानी के लिए रेलवे प्रशासन खेद जताते हुए सहयोग की अपेक्षा की है।
जलंब जंक्शन स्टेशन में एक मिनट रूकेगी गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस
रायपुर। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे के भुसावल रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले जलंब जंक्शन स्टेशन में गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस एक मिनट के लिए रूकेगी। रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 11039/11040 कोल्हापुर-गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस का छह महीने के लिए प्रायोगिक ठहराव की सुविधा देने की घोषणा की है। 26 मार्च को कोल्हापुर से चलने वाली 11039 कोल्हापुर-गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस जलंब जंक्शन स्टेशन में 9.9 बजे पहुंचकर 9.10 बजे रवाना होगी।इसी तरह विपरीत दिशा में भी 28 मार्च को गोंदिया से चलने वाली 11040 गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस जलंब जंक्शन स्टेशन में 3.59 बजे पहुंचकर चार बजे रवाना होगी।
Posted By: Vinita Sinha
- # Raipur News
- # Railway News
- # Raipur Railway News
- # Raipur news hindi
- # Chhattisgarh News
- # Trains routes changed