By Pramod Sahu
Edited By: Pramod Sahu
Publish Date: Sat, 06 May 2023 10:54:37 PM (IST)
Updated Date: Sat, 06 May 2023 11:00:38 PM (IST)
रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन में गुरुवार सुबह से शुरू हुए मेगा ब्लाक के तीसरे दिन शनिवार को भी परेशानी झेलनी पड़ी। अपनी ट्रेनें पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचे यात्रियों को बस में बैठकर उरकुरा रेलवे स्टेशन जाना पड़ा। इधर लंबे समय से एक्सप्रेस ट्रेनों के घंटों लेट आने-जाने के कारण पहले से यात्री परेशान हैं, तो वहीं मेगा ब्लाक ने यात्रियों की परेशानी और बढ़ा दी है।
अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनों को आंधे घंटे से लेकर एक-एक घंटे तक किसी भी स्टेशन के आसपास के इलाके में रोक दिया जा रहा है। इसके कारण सपरिवार सफर करने वाले यात्री खासे परेशान हो रहे हैं। न तो उन्हें खाने-पीने की सामाग्री मिल पा रही है न ही समय पर अपने घर पहुंच पा रहे हैं।
घंटों ट्रेने लेट, गर्मी में हालाकान यात्री
रायपुर रेलवे स्टेशन सेक्शन में सात दिनों के मेगा ब्लाक के कारण रोज हजारों यात्री चिलचिलाती धूप में परेशान है। पसीने से तरबतर होकर यात्रियों को घंटों लेट से पहुंच रही ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है। मुंबई एवं हावड़ा तरफ की ज्यादातर ट्रेनें पांच से सात घंटे देरी से आ जा रही है। मेगा ब्लाक के कारण रायपुर के बजाए उरकुरा स्टेशन में ट्रेनों को ठहराव दिया गया है, ऐसे में यात्रियों को उरकुरा से ट्रेन पर सवार होना पड़ रहा है।
स्टेशन में ट्रेन पकड़ने मची होड़
मेगा ब्लाक के बीच रायपुर स्टेशन से रोज सारनाथ, अमरकंटक, साउथ बिहार, गरीब रथ, जनशताब्दी, दुरंतो, शिवनाथ एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई मेल, हावड़ा-अहमदाबाद सहित दर्जन भर से अधिक ट्रेनें प्लेटफार्म एक, दो,तीन और पांच नंबर पर आकर रवाना हुई।
ट्रेनों के रायपुर स्टेशन पहुंचते ही उतरकर बाहर जाने और ट्रेनों में सवार होने वाले यात्रियों में होड़ मच जाती है। पीक सीजन के चलते इन दिनों आम दिनों की अपेक्षा यात्रियों की भीड़ भी बढ़ गई है। इस दौरान यात्रियों का सीढ़ियों से निकलना मुश्किल हो रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी लोकल ट्रेनें रद होने के कारण हो रही है। यात्रियों का पूरा दबाव एक्सप्रेस ट्रेनों पर बढ़ गया है। ऐसा हाल 10 मई तक जारी रहेगा।
आउटर में रूक रही ट्रेनें
रेलवे मंडल के अधिकारियों ने बताया कि हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग में रेल विस्तार के चलते 20 से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनें रद हैं। उरकुरा में सभी ट्रेनों का ठहराव निर्धारित किया गया है। जिसकी वजह से प्लेट फार्म और आउटर इलाके में घंटो ट्रेनें खड़ी हो रही है। एक्सप्रेस से लेकर लोकल ट्रेने दो से लेकर आठ-आठ घंटे लेट पहुंच रही है। इसके कारण सफर करने वाले यात्रियों को खाना-पानी तक नसीब नहीं हो पा रहा है।
आठ और नौ मई को सबसे अधिक ट्रेनें डायवर्ट
रायपुर स्टेशन के यार्ड को आटोमैटिक करने और वाल्टेयर लाइन की दूसरी पटरी को जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है। शनिवार को दुर्ग और बिलासपुर तरफ से आने वाली ट्रेनों को काफी देर तक रोककर रायपुर स्टेशन से ट्रेनें बारी-बारी से चलाई गईं।
उरकुरा और सरोना में जवानों सुरक्षा बल तैनात
रायपुर स्टेशन में ब्लाक के कारण अलग-अलग तारीख में ट्रेनें उरकुरा से सरोना मालागाड़ी बायपास होकर चलाई जा रही है। इसलिए यात्रियों के सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल ने उरकुरा में पांच और सरोना स्टेशन में दो-दो रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया है।
इस दौरान उरकुरा स्टेशन में दो से तीन ट्रेनें खड़ी रहीं। शनिवार की तरह रविवार को सभी एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों की आवाजाही पहले जैसे ही रायपुर स्टेशन से होगी। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर तरफ की लोकल ट्रेनें रद रहीं, इसलिए एक्सप्रेस में यात्रियों को पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है। केवल इतवारी से चलने वाली टाटानगर एक्सप्रेस को सरोना से उरकुरा मालगाड़ी रेल लाइन से होकर चलाया गया।
रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर स्टेशन के गुढ़ियारी तरफ के सात नंबर प्लेटफार्म की पटरी और प्लेटफार्म छह नंबर की पटरी को सीधा करने का काम तेज गति से जारी है। पिछले तीन दिनों से रेलवे कर्मचारियों का गैंग स्टेशन से लेकर वाल्टेयर रेल लाइन की दूसरी पटरी को दुरुस्त करने का काम कर रही है।