रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेलवे प्रशासन रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हावड़ा-मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले पुलगांव, वर्धा एवं धामनगांव रेलवे स्टेशनों में 16 जून से 30 नवंबर 2022 तक इस गाड़ी का ठहराव की सुविधा प्रदान की जा रही है।
हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस धामनगांव स्टेशन मे 08.58 बजे पहुंचकर 09.01 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस धामनगांव स्टेशन मे 15.42 बजे पहुचकर 15.43 बजे रवाना होगी।मुंबई-हावड़ा पुलगांव स्टेशन मे 09.15 बजे पहुंचकर 09.16 बजे रवाना होगी। मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस पुलगांव स्टेशन में 15.29 बजे पहुंचकर 15.30 बजे रवाना होगी ।हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस वर्धा स्टेशन मे 09.35 बजे पहुंचकर 09.39 बजे रवाना होगी ।मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस वर्धा स्टेशन मे 15.04 बजे पहुचकर 15.06 बजे रवाना होगी ।
टिटलागढ़-थेरूबाली सेक्शन में ब्लाक टिटलागढ़ प्रभावित रहेगी
संबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले टिटलागढ़-थेरूबाली सेक्शन में ट्रैफित कम पावर ब्लाक का का काम किया जाएगा । इस काम के चलते 17 से 26 जून तक कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।
बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां
- 17 जून को बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर जून को संबलपुर में ही समाप्त होगी ।
- 17 जून को टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर संबलपुर रेलवे स्टेशन से ही बिलासपुर के लिए रवाना होगी ।
कोरबा-कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कोरबा-कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। यह सुविधा कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस में 18 एवं 22 जून को तथा कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस में 23 एवं 27 जून 2022 तक उपलब्ध रहेगी।