भ्रष्टाचार: रायपुर के ऑडिटर ने 12 साल की नौकरी में बनाई 3.32 करोड़ की संपत्ति, केस दर्ज कर CBI ने की छापेमारी
रायपुर में सीबीआई ने भारतीय लेखा एवं लेखा परीक्षा विभाग में पदस्थ वरिष्ठ लेखा परीक्षक वीरेंद्र कुमार पटेल के खिलाफ भ्रष्टाचार का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच में सीबीआई ने पाया है कि आरोपित अधिकारी ने अपनी 12 साल की नौकरी के दौरान 3.32 करोड़ से अधिक की संपत्ति अर्जित कर ली है, जो कि आय से बहुत अधिक है। सीबीआई की ओर से आगे की
By Roman Tiwari
Edited By: Roman Tiwari
Publish Date: Sat, 31 May 2025 08:37:06 AM (IST)
Updated Date: Sat, 31 May 2025 08:48:56 AM (IST)
ऑडिटर ने 12 साल की नौकरी में बनाई 3.32 करोड़ की संपत्तिHighLights
- रायपुर के आडिटर ने बनाई 3.32 करोड़ की संपत्ति, सीबीआई केस दर्ज
- सिर्फ 12 वर्ष की नौकरी में आय से अधिक 3.32 करोड़ की संपत्ति बनाई
- आवासीय भूखंड सहित अचल-संपत्तियां खरीदने की जानकारी मिली
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, रायपुर: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने राजधानी रायपुर में एक भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की है। सीबीआई ने भारतीय लेखा एवं लेखा परीक्षा विभाग के रायपुर कार्यालय में पदस्थ वरिष्ठ लेखा परीक्षक वीरेंद्र कुमार पटेल के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का प्रकरण 28 मई को पंजीबद्ध किया है। इसके बाद पटेल के विधानसभा के पास जीरो पाइंट स्थित पदस्थापना कार्यालय और उनके आवास समेत तीन स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई।
![naidunia_image]()
12 साल में बनाई 3.28 करोड़ की संपत्ति
- छापेमारी के दौरान वहां से 10 कृषि भूखंड, आवासीय भूखंड सहित अन्य अचल-संपत्तियां खरीदने की जानकारी मिली है।
- सीबीआइ के अनुसार आरोपित वीरेंद्र पटेल ने भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त रहते हुए आपराधिक दुराचार किया है।
- सीबीआइ ने अब अपनी जांच में पाया है कि आरपित ने अवैध तरीकों से स्वयं को आर्थिक रूप से समृद्ध किया है।
- पटेल ने 1 जनवरी 2013 से 31 मार्च 2025 की अवधि के दौरान पत्नी और पुत्र के नाम पर कुल 3 करोड़ 32 लाख 93 हजार रुपये मूल्य की चल-अचल संपत्तियां अर्जित की हैं।
यह भी पढ़ें: नरबलि या हत्या..? छत्तीसगढ़ के बालोद में अंधविश्वास की खौफनाक घटना से सहमे लोग
2024 में भी पड़ा था छापा
इसके पहले 9 सितंबर 2024 को रायपुर में सीबीआइ ने आय से अधिक संपत्ति के आरोप में वीरेंद्र कुमार पटेल के ठिकानों पर छापा मारा था। आरोपित पटेल ने 13 जुलाई 2006 को एसओ के पद पर ग्रेड वेतन 4,800 रुपये में नौकरी ज्वाइन की थी। इसके बाद हर साल चल-अचल संपत्तियों की खरीदी की। जांच के दौरान 5 करोड़ 37 लाख 4123 रुपए की प्रापर्टी खरीदने के इनपुट मिले हैं।