Raipur City Bus Fare: श्रीशंकर शुक्ला. रायपुर (नईदुनिया)। कोरोना संक्रमण की मार झेलने के बाद राजधानी वासियों को जल्द सिटी बस के किराया वृद्धि की मांग झेलनी पड़ेगी। क्योंकि नगर निगम ने सिटी बस के किराया वृद्धि को लेकर पत्र लिखा है। निगम प्रशासन ने नया किराया सूची भी बना दी है। नये किराया सूची में राजधानी वासियों को जहां दो किलोमीटर की यात्रा करने पर पांच रुपये देने पड़ते थे। वहीं अब दस रुपये देने और 50 किलोमीटर की यात्रा करने पर 36 रुपये की जगह 54.50 पैसा चुकाना पड़ेगा।
किराया वृद्धि ना होने की वजह से पिछले दो साल से सिटी बस का संचालन पूरी तरह से बंद है। नगर निगम के अधिकारी का कहना है कि नया किराया सूची शासन और परिवहन विभाग को भेज दी गई है। शासन से हरी झंडी मिलने पर इसे लागू कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि राजधानी में सौ सिटी बसों का संचालन किया जा रहा था। कोरोना संक्रमण के दौरान सिटी बस का संचालन बंद कर दिया गया था। कोरोना संक्रमण खत्म होने के बाद सिटी बस के संचालन के लिए राज्य सरकार ने आदेश जारी किया था लेकिन बस संचालक किराया वृद्धि की मांग को लेकर बस का संचालन नहीं किया जा रहा है।
बसों का संचालन बंद होने से यात्री हलाकान हो रहे हैं, लेकिन निगम के अधिकारी भी कई बार बस संचालन को लेकर कंपनी को नोटिस तक जारी किया, लेकिन उसके बाद भी सिटी बस का संचालन शुरू नहीं हुआ। राजधानी में परिवहन का साधन न होने से यात्रियों को अधिक किराया देकर आटो और टैक्सी में यात्रा करनी पड़ रही है। अधिक पैसा देने के बाद भी उन्हें कई घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
Posted By: Kadir Khan
- # Raipur City Bus Fare
- # City Bus Fare
- # City Bus
- # Raipur Municipal Corporation
- # Chhattisgarh Government
- # Increase In City Bus Fare
- # Chhattisgarh News
- # Raipur News
- # Hindi News
- # News In Hindi
- # Latest News
- # Today News