Raipur Crime News : अपार्टमेंट में बैठकर विश्वकप के मैचों में लगवा रहे थे आनलाइन सट्टा, पुलिस ने दी दबिश, तीन को किया गिरफ्तार
Raipur Crime News : विश्व कप में करोड़ों के दांव लग रहे हैं। टूर्नामेंट चालू होने के साथ सटोरिए भी सक्रिय हैं। सटोरियों को पकड़ने के लिए पुलिस भी सक्र ...और पढ़ें
By Pramod SahuEdited By: Pramod Sahu
Publish Date: Mon, 16 Oct 2023 07:13:25 PM (IST)Updated Date: Mon, 16 Oct 2023 07:13:25 PM (IST)

रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। Raipur Crime News विश्व कप में करोड़ों के दांव लग रहे हैं। टूर्नामेंट चालू होने के साथ सटोरिए भी सक्रिय हैं। सटोरियों को पकड़ने के लिए पुलिस भी सक्रिय हो गई है। पुलिस ने आनलाइन क्रिकेट सट्टा संचालित करने के आरोप में खम्हारडीह थाना क्षेत्र से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिन सटोरियों को गिरफ्तार किया है, वे आइडी लेकर आनलाइन दांव लगा रहे थे।
रविवार को एंटी क्राइम और साइबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत सेलटैक्स कालोनी के अपार्टमेंट में कुछ व्यक्तियों द्वारा आनलाइन सट्टा एप पर आइडी लेकर मोबाइल फोन से सट्टा का संचालन किया जा रहा है, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध पीतांबर पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा सुरेश ध्रुव और थाना प्रभारी खम्हारडीह को सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया, जिस पर टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए उक्त स्थान पर जाकर अपार्टमेंट में रेड कार्रवाई की गई।
इस दौरान अपार्टमेंट में तीन व्यक्ति उपस्थित पाए गए। करण खेमानी, दीपक सचदेव और आशीष साहू निवासी रायपुर को पकड़ा गया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे मोबाइल फोन को चेक करने पर उनके द्वारा अपने मोबाइल फोन में मेट्रो, कलर 777 और क्लासिक एक्स-99 नामक आनलाइन सट्टा एप में आइडी से सट्टा संचालित करना पाया गया। तीनों सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त छह नग मोबाइल फोन एवं लाखों रुपये के सट्टा-पट्टी के हिसाब का कापी, एटीएम कार्ड और अन्य दस्तावेज जब्त कर सटोरियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
महादेव एप के खिलाफ कार्रवाई के बाद सहमे
महादेव सट्टा एप को लेकर पुलिस के बाद ईडी ने जिस ताबड़तोड़ तरीके से कार्रवाई की है, इसके बाद सटोरिए पूरी तरह से सहमे हुए हैं। सटोरिए अपनी रणनीति बदलते हुए रायपुर में रहने के बजाय अपने गुर्गों के माध्यम से चोरी छिपे आनलाइन सट्टा संचालित करवा रहे हैं। सट्टे के बड़े खाईवाल पुलिस की पहुंच से दूर हैं।