रायपुर के जूक क्लब में खूनी झड़प, युवक पर पिस्टल के बट से हमला करने का आरोप
CG Crime: रायपुर के वीआईपी रोड पर स्थित जूक क्लब में देर रात एक युवक पर हमला हुआ, जिसमें उसे गंभीर चोटें आईं। आरोप है कि भिलाई के प्रखर और पुलकित चंद्राकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को पीटा। बताया जा रहा है कि यह हमला पुरानी दुश्मनी के कारण हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
By Deepak Shukla
Publish Date: Mon, 22 Sep 2025 01:12:37 PM (IST)
Updated Date: Mon, 22 Sep 2025 02:44:46 PM (IST)
रायपुर में देर रात खूनी झड़पHighLights
- जूक क्लब में युवक पर पिस्टल से हमला।
- पुरानी रंजिश के कारण हुआ यह हमला।
- पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
नईदुनिया, रायपुर: राजधानी के वीआईपी रोड स्थित जूक क्लब में देर रात मारपीट की घटना ने सनसनी फैला दी। आरोप है कि भिलाई के रहने वाले प्रखर चंद्राकर और पुलकित चंद्राकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर अज्जू पांडे नामक युवक की जमकर पिटाई कर दी।
युवक गंभीर रूप से घायल
पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने न केवल लाठी-डंडों से बल्कि पिस्टल के बट से भी वार किया। इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि घटना की जड़ में दोनों पक्षों के बीच की पुरानी रंजिश है, जिसे लेकर क्लब परिसर में विवाद बढ़ा और मामला हाथापाई तक पहुंच गया।