रायपुर। Raipur News: राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राजधानी रायपुर के ऐतिहासिक बूढ़ातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर परिसर में फोटो विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित इस संभाग स्तरीय गढ़बो नवा छत्तीसगढ़- बात है अभिमान के, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के’ प्रदर्शनी का शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री एवं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे आज 11 बजे करेंगे। यह प्रदर्शनी आम नागरिकों के लिए 4 दिनों के लिए निशुल्क आयोजित है। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त कलाकार रिखी क्षत्रिय भी छत्तीसगढ़ के परम्परागत लोक वाद्य यंत्रों के साथ अपनी सांस्कृतिक कला का प्रदर्शन करेंगे। इसी तरह यहां सेल्फी जोन भी बनाया गया है।
इस प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, ऐतिहासिक बूढ़ातालाब का निखरा स्वरूप, रायपुर शहर का विकास और सौंदर्यीकरण, बिहान कैफेटेरिया एवं बिहान बाजार परिसर, टेमरी, बिजली बिल हाफ योजना, राम वन गमन पर्यटन परिपथ का विकास, वन आश्रितों के कल्याणकारी योजनाओं, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, ग्रामीण विकास, कल्पतरू मल्टी सूटीलिटी सेंटर, सेरीखेड़ी, दाई- दीदी क्लीनिक, सार्वभौम पीडीएस, गढ़ कलेवा योजना, पौनी पसारी योजना, साफ पेयजल की आपूर्ति हमारा लक्ष्य, पढ़ई तुहर दुआर आदि योजनाओं से संबंधित छायाचित्र लगाई गई है। इसी तरह रायपुर जिले के विकासखण्ड स्तर पर भी विकास परक योजनाओं से संबंधित एक दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के साथ ही कांग्रेस ने एक नया नारा दिया था- गढ़बाे नया छत्तीसगढ़। इसी नारे को थीम बनाकर इस छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। सरकार ने हाल ही में राज्य में शासन के दो साल पूरे कर लिए हैं। इस चित्र प्रदर्शनी में लोगों को राज्य में इन दो वर्षों में हुए विकास की झलकियां देखने को मिलेंगी।