Raipur News: रायपुर रेलवे स्टेशन में चारो तरफ गंदगी देख भड़के एजीएम, अधिकारियों को लगाई फटकार
नए निर्माण कार्य में लगे फ्लोर कोटो पत्थर में कई जगहों पर क्रैक मिले इसके अलावा एंगल के स्ट्रक्चर में भी कई खामियां मिली
By Pramod Sahu
Edited By: Pramod Sahu
Publish Date: Sat, 17 Jun 2023 11:33:34 PM (IST)
Updated Date: Sat, 17 Jun 2023 11:33:34 PM (IST)

रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के एजीएम विजय कुमार साहू ने शनिवार देर शाम को अचानक रायपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण पहुंचे।इस दौरान रायपुर रेलवे स्टेशन में कई जगहों पर गंदगी और सात नंबर प्लेटफार्म में चल रहे निर्माण कार्य में कई प्रकार की खामियां मिलने से नाराज एजीएम ने रायपुर रेल मंडल के डीआरएम संजीव कुमार समेत तमाम अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
उन्होंने यहां तक कहा कि कुछ पूछों तो खाली मुंह लटकाकर खड़े हो जाते हो।एजीएम ने रायपुर रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि स्टेशन में इतनी गंदगी है, बावजूद इसके सफाई ठेकेदार को पूरा पैसा मिल रहा होगा।एजीएम के कड़े तेवर को भांपकर स्टेशन में अधिकारी हरकत में आए और निरीक्षण के आगे-आगे सफाई करवाते रहे।
गोबर को छिपाने सामने खड़ा कर दिया स्टाफ
रायपुर रेलवे स्टेशन में निरीक्षण के दौरान सात नंबर प्लेटफार्म जहां ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है, वहां एजीएम विजय साहू को गोबर न दिखे इसके लिए सफाई ठेकेदार ने गोबर के सामने ही एक सफाई कर्मचारी को खड़ा कर दिया। इसके अलावा नए निर्माण कार्य में लगे फ्लोर कोटो पत्थर में कई जगहों पर क्रैक मिले इसके अलावा एंगल के स्ट्रक्चर में भी कई खामियां मिली, जिस पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की।
सेकेंड क्लास महिला वेटिंग हाल में कूलर का पंप मिला खराब
निरीक्षण के दौरान ए क्लास की कैटेगिरी में आने वाले रेलवे स्टेशन के कूलर के पंप खराब मिलने पर वहां मौजूद रेलवे स्टाफ से एजीएम ने जानकारी ली और इसके बाद अधिकारियों से उसे तत्काल ठीक करवाने के निर्देश दिए।गौरतलब है कि रायपुर रेल मंडल हर साल हजारों कूलर किराये पर लेते है,लेकिन किराये पर लेने से पहले इसका मरम्मत हुआ है या नहीं, इसकी जांच नहीं किया जाता है,यही वजह है कि एजीएम के निरीक्षण में रेलवे मंडल के अधिकारियों की पूरी व्यवस्था की पोल खुल गई।