Raipur News: लोको पायलट से लूट करने वाले तीन गिरफ्तार, गुढि़यारी पुलिस ने आरोपितों को दबोचा, निकाला जुलूस
प्रार्थी अशोक कुमार बंजारे ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे टिटलागढ़ (ओडिशा) रेलवे स्टेशन पर मुख्य लोको पायलट है। शनिवार को प्रार्थी के सहयोगी लोको पायलट ललित कुमार साहू जो ट्रेन नंबर 20824 (अजमेर पुरी एक्सप्रेस) में ड्यूटी के लिये रायपुर रेलवे स्टेशन लाबी गया था।
By Pramod Sahu
Edited By: Pramod Sahu
Publish Date: Sun, 18 Dec 2022 06:49:21 PM (IST)
Updated Date: Sun, 18 Dec 2022 06:49:21 PM (IST)

रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेलवे के लाेको पायलट से लूट करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक आरोपित निखिल फरार है। जिसकी तलाश में टीम लगी है। लुटेरों ने रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-6 के पीछे लूट की वारदात की थी। गुढि़यारी पुलिस ने रेशम गरूड़, किशन महानंद और झम्मन साहू को गिरफ्तार किया है। आरोपित मोबाइल, पर्स और नकदी लूट कर ले गए थे।
प्रार्थी अशोक कुमार बंजारे ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे टिटलागढ़ (ओडिशा) रेलवे स्टेशन पर मुख्य लोको पायलट है। शनिवार को प्रार्थी के सहयोगी लोको पायलट ललित कुमार साहू जो ट्रेन नंबर 20824 (अजमेर पुरी एक्सप्रेस) में ड्यूटी के लिये रायपुर रेलवे स्टेशन लाबी गया था। रेलवे स्टेशन लाबी से प्लेटफार्म नंबर 06 के पीछे कुछ काम करने गया था।
वापस आने के दौरान झम्मन साहू, रेशम गरूड एवं उनके अन्य साथियों द्वारा ललित कुमार साहू के साथ अश्लील गाली-गलौज करते हुए उससे हाथ मुक्का से मारपीट कर ललित कुमार साहू के पास रखे मोबाइल फोन, पर्स और नकदी रकम को लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने अपराध कायम कर जांच शुरू की। आरोपितों की तलाश में टीम लगी हुई थी। आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी शुरू की गई।
टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपितों के छिपने के हर संभावित ठिकानों में रेड कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त आरोपित झम्मन साहू, रेशम गरूड और किशन महानंद को गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त लूट की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपितों के कब्जे से लूट के मोबाइल फोन, पर्स और नकदी रकम को जब्त किया गया।