रायपुर: चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो शेयर करने के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपित की मोबाइल की पुलिस ने जांच की तो उममें आपत्तिजनक वीडियो मिले। ...और पढ़ें
By Sanjay SrivastavaEdited By: Sanjay Srivastava
Publish Date: Wed, 09 Feb 2022 05:00:22 PM (IST)Updated Date: Wed, 09 Feb 2022 05:00:22 PM (IST)

रायपुर।राजधानी में चाइल्ड पोर्नोग्राफी का वीडियो वायरल करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राजेंद्र नगर थाने की पुलिस ने राजेंद्र नगर निवासी हनी असरानी (26) चाइल्ड पोर्नोग्राफी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल करता था। इस तरह के लोगों को पर नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो निगरानी रखती है। जानकारी के बाद संंबंधित राज्य की पुलिस को इसकी जानकारी देती है। उसके बाद पुलिस आरोपित पर कार्रवाई करती है।
नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को गिफ्तार किया। उसके मोबाइल की पुलिस ने जांच की तो उममें आपत्तिजनक वीडियो मिले। पूछताछ के बाद पुलिस ने आइटी एक्ट की धारा 67 के तहत अपराध दर्ज किया है। गौरतलब है कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी को इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की एनसीआरबी निगरानी करती है। रोपित हनी असरानी मूलतः कांकेर का रहने वाला है। रायपुर में जमीन दलाली का काम करता है।
गौरतलब है कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी के सैकड़ों मामले एनसीआइबी से जिलों में भेजे जाते है। रायपुर जिले में अब तक 100 से अधिक शिकायतें नेशनल क्राइम ब्यूरो से भेजें जा चुकी है। इसमें पुलिस कई मामलों पर त्वरित कार्रवाई भी की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल ने बताया कि चाईल्ड पोर्नोग्राफी की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। आरोपित हनी असरानी को गिरफ्तार किया है।
आरोपि की शिकायत एनसीआइबी से भेजी गई थी। चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े कई शिकायतें मिलती है, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई की जाती है। आरोपित हनी के विरुद्ध थाना राजेंद्र नगर में आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।