रायपुर: शादी में पटाखे छोड़ने पर विवाद, दूल्हे समेत छह को मारा चाकू, पांच आरोपित गिरफ्तार
चाकूबाजी में दूल्हा भरत साहू समेत देवेंद्र साहू, पुनीत साहू, लखन साहू और लक्की साहू व गोलू साहू घायल हुए है। ...और पढ़ें
By Sanjay SrivastavaEdited By: Sanjay Srivastava
Publish Date: Sun, 13 Feb 2022 08:12:50 AM (IST)Updated Date: Sun, 13 Feb 2022 08:12:50 AM (IST)

रायपुर। राजधानी में शनिवार को देर रात शादी समारोह में चाकूबाजी की वारदात में 6 लोग घायल हो गए। पुलिस ने चाकूबाजी के मुख्य आरोपित दिलकश अली समेत 5 आरोपितों को हिरासत में लिया है। पंडरी के खपराभट्टी में रहने वाले भरत साहू का शादी हो रहा था, दिन में निखिल साहू पटाका फोड़ रहा था तभी एक पटाका तरुण नगर निवासी बदमाश दिलकश अली के पास जाकर फूटा।
दिलकश अली ने निखिल साहू के साथ मारपीट की, जिसकी शिकायत दिन में ही पंडरी थाने में दर्ज हुई थी और पुलिस आरोपित की तलाश करी रही थी। देर रात करीब 12 बजे आरोपित दिलकश अली नशे में अपने 5-6 साथियों के साथ शादी समारोह में पहुंचकर निखिल साहू को ढूंढने लगा, तभी वहां समारोह में शामिल होने आए लोगों ने आरोपित को समझने की कोशिश कर रहे थे, दिलकश अली ने अपने साथ लाए चाकू से सामने आने वाले सभी बरातियों को ताबड़तोड़ चाकू मारना शुरू कर दिया।
जिससे शादी समारोह में अफरातफरी मच गई। जिसके बाद बारातियों के शोर मचाने के बाद ने दिलकश साथियों के साथ भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हा भरत साहू समेत सभी पांचों घायलों को आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया। एक की हालत गंभीर बताई गई है। चाकूबाजी में दूल्हा भरत साहू समेत देवेंद्र साहू, पुनीत साहू, लखन साहू और लक्की साहू व गोलू साहू घायल हुए है।
चार थानों के टीई और पुलिस पहुंची
घटना के बाद देर रात पुलिस के आलाधिकारी समेत चार थानों के टीआई मौके पर पहुंचे थे और सभी फरार आरोपितों को कई टीमें लगाकर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पंडरी थाना पुलिस ने हत्या का प्रयास समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर मुख्य आरोपित दिलकश अली समेत पांच आरोपितों को हिरासत में लिया है।