रायपुर। Raipur News छत्तीसगढ़ समेत देशभर में शराबबंदी होनी चाहिए क्योंकि ज्यादातर अपराध शराब का सेवन करने के कारण ही होते हैं। यदि अपराध को रोकना है तो शराबबंदी जरूरी है। यह कहना है ज्योतिषपीठ के स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का। स्वामी ने कहा कि शराबबंदी के लिए जनजागरूकता फैलानी होगी। सभी लोगों को संगठित होकर काम करना होगा। समाज यदि तय कर ले कि शराब नहीं बिकेगी तो वहां शराब बिक ही नहीं सकती।
हमारे पूर्वज भी आदिवासी थे, राजनीति हमें बांट रहीं
आदिवासियों के हिंदू होने ना होने के प्रश्न पर स्वामी ने कहा कि राजनीति के कारण आदिवासियों को कहा जा रहा है कि- तुम हिंदू नहीं हो। पहले हमारे भी पूर्वज जंगलों में रहते थे, हम भी आदिवासी- वनवासी थे। धीरे-धीरे जंगल कम हो गए, वनवासी अब जंगलों में रह गए तो क्या वह वनवासी नहीं रह जाएंगे। हम भी उसी परंपरा के हैं। आदिवासी और हममें कोई अंतर नहीं। राजनीति के चलते हमें बांटने का प्रयास किया जा रहा है।
महिला पहलवानों की शिकायत पर जांच करवाएं
दिल्ली में हो रहे महिला पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर स्वामी ने कहा कि यदि महिला पहलवानों ने शिकायत की है तो जांच कराने में क्या समस्या है। जिनके खिलाफ हमारी बहनों ने प्रदर्शन किया, उसके खिलाफ जांच होनी ही चाहिए। भगवान के नाम पर हो रही राजनीति पर कहा कि जो राजा भूखी जनता के दु:ख को दूर करने का प्रयास करता है, वही असली राजा है। कुछ लोग अपनी राजसत्ता को प्राप्त करने के लिए भगवान राम को साधन बना लेते हैं। छत्तीसगढ़ में मतांतरण हो रहे हैं, जिस पर रोक लगाने की जरूरत है।
हिंदू राष्ट्र नहीं रामराज्य की बात करें
संसद में स्थापित राजदंड को लेकर स्वामी ने कहा, जो पुरानी संसद थी वहां लोकसभा अध्यक्ष की सीट के पीछे लिखा था, जहां धर्म है, वहीं विजय है। प्रतीकों के पीछे के अर्थों की उपेक्षा की जाती है। केवल प्रतीक सामने रखकर ऊपर-ऊपर सब काम कर रहे हैं। केवल दिखावे से कुछ नहीं होता। हिंदू राष्ट्र का नारा देने वालों को जनता के सामने एक प्रारूप रखना चाहिए। ऐसा प्रारूप किसी ने नहीं रखा। प्रारूप सामने आए तो गुण दोष पर विचार किया जा सकता है। केवल नाम सुनने से अनुमान नहीं लगाया जा सकता। देश की आजादी के समय करपात्री महाराज ने कहा था हिंदू राष्ट्र से काम नहीं चलेगा, रामराज्य की आवश्यकता है। हम नए राज्य की स्थापना करना चाहते हैं तो क्यों न हम रामराज्य की बात करें।
मुख्यमंत्री ने लिया आशीर्वाद
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास पर पधारे ज्योतिषपीठ के स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और शारदा पीठ के स्वामी सदानंद सरस्वती का सपरिवार विधि-विधान से पादुका पूजन कर आशीर्वाद ग्रहण किया। प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े, चंद्रदेव राय, विधायक खेल साय सिंह, रामपुकार सिंह, विनय जायसवाल, ज्योर्तिमठ के सीईओ चंद्रप्रकाश उपाध्याय, ब्रह्मचारी परमात्मानंद, ज्योतिषपीठ के मीडिया प्रभारती अशोक साहू आदि उपस्थित रहे।