रायपुर से बागबाहरा जाने वाले रेल यात्रियों के लिए राहत, दो एक्सप्रेस ट्रेनों दिया गया ठहराव
कोरोना की स्थितियों में सुधार के साथ रेलों का परिचालन भी रफ्तार पकड़ने लगा है और ट्रेनों का ठहराव भी विभिन्न स्टेशनों में हो रहा।
By Shashank.bajpai
Edited By: Shashank.bajpai
Publish Date: Mon, 06 Dec 2021 08:39:29 PM (IST)
Updated Date: Mon, 06 Dec 2021 08:39:29 PM (IST)

रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रायपुर से बागबाहरा जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले बागबहारा रेलवे स्टेशन पर पुरीअहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस स्पेशल और विशाखापट्टनम-कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस तथा गांधीधाम-पुरी-गाधीधाम ट्रेन का पूर्वी तट, वाल्टेयर रेल मंडल के बोब्बिलि स्टेशन में ठहराव दिया जा रहा है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार आठ दिसम्बर, 2021 को पुरी से चलने वाली पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन बागबाहरा स्टेशन में 06.58 बजे पहुंचकर सात बजे रवाना होगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में 10 दिसंबर, 2021 को अहमदाबाद से चलने वाली अहमदाबादपुरी स्पेशल ट्रेन का बागबाहरा स्टेशन मे 17.36 बजे पहुंचकर 17.38 बजे रवाना होगी।
आठ दिसंबर, 2021 को विशाखापट्टनम से चलने वाली विशाखापट्टनम-कोरबा एक्सप्रेस का बागबाहरा स्टेशन में 04.45 बजे पहुंचकर 04.47 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी आठ दिसंबर को कोरबा से चलने वाली कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस ट्रेन बागबाहरा स्टेशन में 21.35 बजे पहुंचकर 21.37 बजे रवाना होगी। आठ दिसंबर को गांधीधाम से चलने वाली गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन बोब्बिलि स्टेशन में 23.57 बजे पहुंचकर 23.59 बजे रवाना होगी।
इसी प्रकार विपरीत दिशा में 11 दिसंबर को पुरी से चलने वाली पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन बोब्बिलि स्टेशन में 18.48 बजे पहुंचकर 18.50 बजे रवाना होगी। बताते चलें कि कोरोना काल में ट्रेनों के बंद होने के बाद यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब स्थितियों के सामान्य होने के साथ ही रेलों का परिचालन भी रफ्तार पकड़ने लगा है और ट्रेनों का ठहराव भी विभिन्न स्टेशनों में दिया जाने लगा है।