
- राजेश निषाद
रायपुर। नईदुनिया
राजधानी में मिशन सिक्योर सिटी के तहत आम नागरिकों, व्यापारियों के सहयोग से चार हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे मुख्य मार्ग समेत गली-मोहल्लों में लगाने से बढ़ते अपराध पर लगाम कसने में पुलिस को लगातार मदद मिल रही है। इस अभियान से प्रभावित होकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के पार्षद सतनाम सिंह पनाग ने भी एक सार्थक पहल की है। उनके वार्ड का अधिकांश हिस्सा तीसरी आंख की जद में आ चुका है। अब तक वार्ड में 80 सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं और कुल 200 सीसीटीवी कैमरे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
पार्षद सतनाम सिंह पनाग ने नईदुनिया को बताया कि कैमरे की सतत निगरानी होने की वजह से बच्चियों को किसी प्रकार का कोई डर नहीं होता। गली में नशा करने वाले लोगों से इससे छुटकारा मिलता है। साथ ही बढ़ते अपराध पर लगाम कसने में भी मदद मिलेगी। वे कहते हैं कि इस पहल में व्यापारियों समेत क्षेत्र के कुछ लोगों ने मदद की है। इसमें किसी ने एक तो किसी ने दो कैमरों का सहयोग किया है। उन्होंने बताया कि अब तक 80 कैमरे लगाए जा चुके हैं। वहीं 200 कैमरों का लक्ष्य रखा गया है।
दीवारों पर लिखा जाएगा- आप कैमरे की जद में हैं
पार्षद पनाग बताते हैं कि वार्ड में जैसे ही 100 कैमरे लग जाएंगे। उसके बाद दीवारों पर लिखाया जाएगा कि आप कैमरे की निगाह में हैं, ताकि असामाजिक तत्व किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने से पहले एक बार जरूर सोचें। वे कहते हैं कि इससे हमारा वार्ड पूरी तरह से सुरक्षित भी हो जाएगा।
बनाए जाएंगे 10 मॉनिटरिंग रूम
वार्ड में लगाए जाने वाले कैमरे के लिए 10 मानिटरिंग रूम बनाया जाएगा। पनाग कहते हैं कि पार्षद कार्यालय के अलावा दुकानदार और वार्ड के कुछ समाजसेवियों को चुना गया है। जहां 20-20 सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग की जाएगी।
मुख्य चौक पर हाइटेक कैमरे
वे बताते हैं कि वार्ड के मुख्य चौक- चौराहों पर कुछ हाइटेक कैमरे लगाए गए हैं, जो दूर से ही गाड़ियों के नंबर प्लेट तक देख सकते हैं। इसे किसी तरह की घटना होने पर पूरी मदद मिलेगी।
केस वन
- चंगोरा भांठा इलाके में पिछले साल सराफा कारोबारी जसराज सोनी को बदमाशों ने गोली मारकर लाखों का जेवर लूट लिया था। सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपित पकड़े गए थे।
केस टू
- दिसंबर 2019 में टिकरापारा क्षेत्र के गोदावरी नगर स्थित एक निजी हॉस्टल में दो सगी बहनों की निर्मम हत्या करने वाले तीन आरोपितों को पकड़ने में पुलिस को सीसीटीवी कैमरे से ही पहला सुराग मिला था। इस मामले में रायगढ़ का एक युवक समेत तीन आरोपितों की गिरफ्तारी हुई थी।