नईदुनिया प्रतिनिधि रायपुरः दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में विकास कार्य के कारण आए दिन ट्रेनों को रद्द कर दिया जा रहा है। जिसके की सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक बार फिर रेलवे ने 21 से 26 जून तक कई पैसेंजर ट्रेनों रद्द कर दिया है। जिसे लेकर रेलवे की ओर से सूचना जारी की गई है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के आरवीएच-आरएसडी सेक्शन में प्रीएनआइ, एनआइ दोहरीकरण कार्य का कार्य चल रहा है। इसी कारण इस रूट पर चलते 21 जून से 26 जून तक कई पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद किया गया है।
पैसेंजर ट्रेनें रद्द करने के साथ ही इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा का भी रेल प्रशासन की ओर से ध्यान रखा गया है। प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ गाड़ियों को तय समय से देरी से चलाने का निर्णय लिया है, जिसमें रायपुर-जुनारगढ़ रोड पैसेंजर (गाड़ी संख्या 58207) 22 जून और 23 जून को रायपुर से 2 घंटे देरी से रवाना होगी।
यह भी पढ़ें: जून महीने में उपभोक्ताओं को लगेगा ''बिजली का झटका'', विद्युत बिल में जुड़ेगा 7.32 प्रतिशत FPPAS शुल्क
साथ ही रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए एक सलाह भी जारी की गई है। जिसमें रेलवे ने यात्रियों से यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लेने की बात कही है। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन प्लेटफार्म या रेलवे स्टेशनों पर जानकारी प्राप्त करने की अपील की है। जिससे की जानकारी के अभाव में किसी भी यात्री को परेशानी का सामना न करना पड़े।