रायपुर। Rail Travel: कोरोना संक्रमण का असर जैसे-जैसे कम हो रहा है, स्थिति में सुधार हो रहा है। इसी तरह से रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा के लिए सुपरफास्ट साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन को 30 मार्च 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है। गाड़ी संख्या 06070 तिरुनेल्वेली-बिलासपुर जो प्रत्येक रविवार को सात फरवरी से चल रही है, वह 28 मार्च तक चलेगी।
इसी तरह से गाड़ी संख्या 06069 बिलासपुर-तिरुनेल्वेली प्रत्येक मंगलवार को चलने वाली स्पेशन ट्रेन 30 मार्च 2021 तक चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में दो पावर कार, छह सामान्य, तीन एसी, एक एसी, 10 स्लीपर कोच सहित कुल 22 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेंगे। यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है। केवल कंफर्म टिकट रखने वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी। साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा।
चार स्पेशल ट्रेनों की यात्रा बढ़ी
यशवंतपुर कोरबा यशवंतपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा का परिचालन बढ़ाते हुए 28 मार्च तक किया जा रहा है। यह गाड़ी यशवंतपुर कोरबा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को यशवंतपुर से 26 मार्च 2021 तक चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 02252 कोरबा यशवंतपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को कोरबा से 28 मार्च 2021 तक चलेगी। रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे से होकर चलने वाली चार स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया है।
उप स्टेशन अधीक्षक और गेटकीपर हुए सम्मानित
मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने सराहनीय कार्य के लिए उप स्टेशन अधीक्षक और गेटकीपर को संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया है। पंकज कुमार, उप स्टेशन अधीक्षक/ निपनिया और रामा राव, गेटकीपर, गेट नंबर 439 (सिरसा गेट) को उनके उत्कृष्ट संरक्षा कार्यों के लिए संरक्षा पुरस्कार मंडल रेल प्रबंधक रायपुर के संरक्षा मीटिंग के दौरान मंडल कॉन्फ्रेंस हाल में पुरस्कृत किया गया। इसके तहत उन्हें प्रशस्ति पत्र और नकद राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर डॉ. डीएन बिस्वाल, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी/ रायपुर एवं अन्य शाखा अधिकारी भी मौजूद थे।