CG News: हनुमान मंदिर में चोरी, दानपेटी से उड़ाए 50 हजार रुपये
टिकरापारा थाना क्षेत्र के हल्का तालाब मठपुरैना स्थित हनुमान मंदिर में बीती रात चोरी की घटना हुई। अज्ञात चोर ने मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़कर लगभग 50,000 हजार रुपये नकद चुरा लिए। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। चलिए, आपको पूरी घटना के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Publish Date: Tue, 22 Jul 2025 12:26:34 PM (IST)
Updated Date: Tue, 22 Jul 2025 12:26:34 PM (IST)
रायपुर के मठपुरैना में स्थित हनुमान मंदिर में चोर ने 50000 हजार चुराये। (फाइल फोटो)HighLights
- रायपुर के मठपुरैना में स्थित हनुमान मंदिर में रात को चोरी की घटना हुई।
- चोर ने दानपेटी का ताला तोड़कर लगभग 50,000 हजार रुपये नकद चुरा लिए।
- मंदिर में लगे कैमरे में चोरी की घटना कैद हो गई, चोर ने पांच बार दानपेटी से पैसे निकाले।
रायपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि: टिकरापारा थाना क्षेत्र के हल्का तालाब मठपुरैना स्थित हनुमान मंदिर(Hanuman temple) में बीती रात चोरी की घटना हुई। अज्ञात चोर ने मंदिर की दानपेटी(temple donation box theft) का ताला तोड़कर लगभग 50,000 हजार रुपये नकद चुरा लिए। यह पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
फुटेज में चोर को पांच बार दानपेटी से रुपये निकालते हुए साफ देखा जा सकता है। आशंका है कि आरोपी मंदिर परिसर से भली-भांति परिचित है। यह पहली बार नहीं है जब इस मंदिर को निशाना बनाया गया हो। इससे पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन मंदिर प्रबंधन द्वारा पर्याप्त सुरक्षा के इंतज़ाम नहीं किए गए।
चोरी की घटना से स्थानीय लोग नाराज
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में नाराज़गी है। उन्होंने मांग की है कि मंदिर परिसर में स्थायी सुरक्षा गार्ड तैनात किया जाए और सीसीटीवी कैमरों की संख्या भी बढ़ाई जाए।
टिकरापारा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।