रायपुर। Chhattisgarh News: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा के लिए तिरुनेल्वेली-बिलासपुर-तिरुनेल्ली के मध्य दो फरवरी 2021 तक चल रही सुपरफास्ट साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन को 30 मार्च 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है। अब गाड़ी संख्या 06070 तिरुनेल्वेली- बिलासपुर प्रत्येक रविवार को दिनांक सात फरवरी से 28 मार्च 2021 तक तथा गाड़ी संख्या 06069 बिलासपुर-तिरुनेल्वेली प्रत्येक मंगलवार को दिनांक नौ फरवरी से 30 मार्च 2021 तक चलेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में दो पावर कार, छ सामान्य, तीन एसी-III, एक एसी-II, 10 स्लीपर कोच सहित कुल 22 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है तथा केवल कंफर्म टिकट रखने वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी। साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली स्टेशन ट्रेनों के यात्राओं में विस्तार
रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कोरबा–यशवंतपुर पूजा स्पेशल सहित चार स्पेशल ट्रेनों के यात्रा समय को विस्तार दिया है।
(1) यशवंतपुर–कोरबा–यशवंतपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 31 जनवरी तक थी। इस गाड़ी का परिचालन को बढ़ाते हुए 28 मार्च तक किया जा रहा है। यह गाड़ी यशवंतपुर–कोरबा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को यशवंतपुर से 26 मार्च 2021 तक चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 02252 कोरबा–यशवंतपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को कोरबा से 28 मार्च 2021 तक चलेगी।
(2) रेल प्रशासन के द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे से होकर चलने वाली चार स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया गया है।
दो स्पेशल ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने एवं गुजरने वाली दो स्पेशल ट्रेनों अतिरिक्त ठहराव की सुविधा शुरू किया गया। दो स्पेशल गाड़ियों का ठहराव दक्षिण पूर्व रेलवे, चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत बामरा रेल्वे स्टेशन में 03288/03287 राजेंद्रनगर–दुर्ग-राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन एवं 02834/02833 हावड़ा-अहमदाबाद–हावड़ा स्पेशल ट्रेन सहित दो स्पेशल ट्रेनों का “बामरा” रेल्वे स्टेशन में अतिरिक्त ठहराव की सुविधा शुरू की गई है, जो कि 31 जनवरी 2021 तक रहेगी।
इसी प्रकार दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत बागदीहि रेलवे स्टेशन में 03288/03287 राजेंद्रनगर–दुर्ग-राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन का बागदीहि रेल्वे स्टेशन में ठहराव दिया जा रहा है। यह ठहराव दिनांक 28 से 31 जनवरी 2021 तक दिया जा रहा है।