रायपुर।Today in Raipur City: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज राष्ट्रीय सम्मेलन, कवि सम्मेलन,खेल उत्सव सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित है। खबर पढ़कर दिनभर की दिनचर्या तय कर सकते हैं।
राष्ट्रीय सम्मेलन : अखिल भारतीय शांति एवं एकजुटता संगठन की ओर से राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा । यह कार्यक्रम पं . जवाहरलाल नेहरु स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय सभागार रायपुर में अपरान्ह तीन बजे से आयोजित है ।
कवि सम्मेलन : राष्ट्रीय कवि संगम की ओर से अग्रसेन धाम में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन शाम पांच बजे से शुरू होगा । इसमें देश भर के 500 से अधिक कवि शामिल होंगे ।
खेल महात्सव : मैथिल ब्राह्मण समाज का खेल महोत्सव विद्यापति भवन पुरानी बस्ती में पूर्वान्ह 11 बजे से आयोजित है।
श्रीराम कथा : दीदी मंदाकिनी की श्रीराम कथा में आत्म प्रबंधन एवं समाज प्रबंधन का संदेश दिया जाएगा। यह कार्यक्रम शाम 6 बजे से गुरु तेगबहादुर हॉल राजभवन के समीप आयोजित है।
कबीर सत्संग : छत्तीसगढ़ नगर पुजारी मैदान में दोपहर 3 से 5 बजे तक कबीर सत्संग का आयोजन होगा।
भागवत कथा : प्राचारी इंदुभवानंद महाराज की भागवत कथा अपरान्ह 3 बजे से देवपुरी में आयोजित है।
राष्ट्रीय सम्मेलन: एनआइटी द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का पं दीनध्याल उपाध्याय आडिटोरियम में होगा ।
खेल उत्सव: सुभाष स्टेडियम में चार से 20 जनवरी तक खेल उत्सव का आयोजन हो रहा है । कार्यक्रम वीर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा किया जाएगा ।
जयंती समारोह : रामकृष्ण परमहंस आश्रम द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई जा रही है । जयंती समारोह में 15 जनवरी तक विभिन्न् आयोजन होंगे ।