Puri Train Route Change Alert: फिर परेशान होंगे रेल यात्री… पुरी जाने और आने वाली 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदला
Puri Train Route Change Alert: हर दिन बड़ी संख्या में यात्रा जगन्नाथ पुरी पहुंचते हैं। इसका एक रूट छत्तीसगढ़ से गुजरता है। ताजा खबर यह है कि इस रूट पर यार्ड रिमॉडलिंग काम चालू होने जा रहा है और यही कारण है कि ट्रेनों का रूट बदला गया है।
Publish Date: Thu, 01 May 2025 08:58:56 AM (IST)
Updated Date: Thu, 01 May 2025 10:44:26 AM (IST)
Puri train diversion 2025: असुविधा से बचने के लिए यात्री पूरी जानकारी लेने के बाद ही यात्रा प्लान करें। (फाइल फोटो)HighLights
- ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर स्टेशन का मामला
- यार्ड रिमॉडलिंग पर काम के कारण बदलाव
- ट्रेनें सरला जंक्शन, संबलपुर सिटी होते हुए चलेंगी
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर (Puri train diversion 2025): ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य शुरू होने वाला है। इस कारण पुरी (Puri train diversion 2025) जाने और आने वाली 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग रेलवे ने बदल दिया है।
परिवर्तित मार्ग सरला जंक्शन, संबलपुर, संबलपुर सिटी के स्थान पर इस रूट (Indian Railways route update 2025) की कई ट्रेनें सरला जंक्शन, संबलपुर सिटी होकर चलेंगी, जहां से ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित होगा। संबलपुर और संबलपुर शहर के बीच की दूरी लगभग छह किलोमीटर रहेगी। इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली ट्रेनों को भी परिवर्तित मार्ग (Puri Train Route Change Alert) से चलाया जा रहा है।
ये ट्रेनें सरला जंक्शन, संबलपुर सिटी होते हुए चलेंगी
- 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, 28 और 31 मई व चार, सात, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जून को लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भुवनेश्वर एक्सप्रेस।
- 1, 5, 8, 12, 15, 19 22, 26 एवं 29 मई, दो, पांच, नौ, 12, 16, 19, 23, 26 एवं 30 जून को भुवनेश्वर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस।
- 1, 8, 15, 22 एवं 29 मई, 05,12,19 एवं 26 जून को लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पुरी एक्सप्रेस।
- 6, 13, 20, 29 मई एवं तीन, 10, 17 और 24 जून को पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस।
- 4, 11, 18, 25 मई और एक, आठ, 15, 22 व 29 जून को लालगढ़-पुरी एक्सप्रेस।
- 7, 14, 21, 28 मई और चार, 11, 18 व 25 जून को पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस।
- 7, 14, 21, 28 मई और चार, 11, 18 व 25 जून को पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस।
- 3, 10, 17, 24, 31 मई और सात, 14, 21 व 28 जून को जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस।
- 2, 3, 6, 9, 10, 13, 16, 17, 20, 23, 24, 27, 30, 31 मई और तीन, छह, सात, 10, 13, 14, 17, 20, 21, 24, 27 व 28 जून को विशाखापत्तनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस।
- 3, 4, 7, 10, 11, 14, 17, 18, 21, 24, 25, 28, 31 मई और एक, चार, सात, आठ, 11, 14, 15, 18, 21, 22, 25, 28 व 29 जून को अमृतसर-विशाखापत्तनम हीराकुंड एक्सप्रेस।
![naidunia_image]()
यहां भी क्लिक करें - रेल यात्रियों के लिए बड़ी मुश्किल, 26 ट्रेनें अप्रैल और मई में रहेंगी कैंसल
असुविधा से बचने ये करें यात्री
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा 139 से ट्रेन की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके यात्रा प्रारंभ करें। ट्रेनों के समय और ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए 222 पर कॉल करें या रेलवे की वेबसाइट को सर्च करें, जिससे उन्हें सही जानकारी मिल सके।
यहां भी क्लिक करें - अक्षय तृतीया से शुरू हुई चारधाम यात्रा… जानिए कब खुलेंगे केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के कपाट