रायपुर में दो बड़ी वारदात : पिज्जा डिलीवरी बॉय की बेरहमी से हत्या, अज्ञात शव मिलने से में मचा हड़कंप
Crime News: रायपुर में सोमवार को डीडी नगर इलाके में गाड़ी टकराने के विवाद में पिज्जा डिलीवरी बाय की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, आमानाका थाना क्षेत्र में झाड़ियों से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों मामलों की जांच जारी है।
Publish Date: Mon, 11 Aug 2025 12:02:24 PM (IST)
Updated Date: Mon, 11 Aug 2025 12:10:56 PM (IST)
रायपुर में दो घटनाएं: पिज्जा डिलीवरी बाय की चाकूमाकर हत्या, झाड़ियों में मिला अज्ञात शवHighLights
- रायपुर में पिज्जा डिलीवरी बॉय की हत्या।
- गाड़ी टकराने पर युवक पर चाकू हमला।
- आमानाका में झाड़ियों से मिला अज्ञात शव।
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर: राजधानी में सोमवार को दो अलग-अलग घटनाएं हुई हैं। आपराधिक घटनाओं ने शहर को दहला दिया। डीडी नगर इलाके में पिज्जा डिलीवरी करने गए युवक की चाकूबाजी में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, गाड़ी टकराने के विवाद में आरोपी पप्पू यादव ने डिलीवरी बाय हेमंत कोठरी (निवासी रायपुर) पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल हेमंत को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। डीडी नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
![naidunia_image]()
आमानाका में झाड़ियों से मिला अज्ञात शव
आमानाका थाना क्षेत्र के रिंग रोड नंबर-02 तेंदुआ गांव के पास झाड़ियों में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की उम्र करीब 40 से 45 साल है। शव पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। मृतक ने चड्डी और टी-शर्ट पहन रखी थी और कद-काठी से ट्रक ड्राइवर प्रतीत हो रहा है। पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या कर शव यहां फेंका गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।