
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर: राजधानी रायपुर में सोमवार को हुई दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर दिया। आरंग थाना क्षेत्र में 27 वर्षीय महिला ने महानदी पुल से छलांग लगा दी। उसकी पहचान स्वाति त्रिवेदी के रूप में हुई है, जो शादीशुदा थी और ढाई माह के बच्चे की मां भी थी। मंगलवार को पुलिस और गोताखोरों की मदद से शव बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को स्वाति अपनी स्कूटी से पुल पर पहुंची थी। पुल पर खड़ी उसकी स्कूटी और रेलिंग से बंधा दुपट्टा मिला था। इसके बाद पुलिस ने अनुमान लगाया कि महिला ने नदी में छलांग लगाई है। तत्काल गोताखोरों और पुलिस टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और मंगलवार को उसका शव बरामद हुआ।
मृतका की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी और उसका ढाई माह का बच्चा भी है। घटना के समय वह रक्षाबंधन मनाने मायके आई हुई थी। अचानक इस तरह के कदम से परिजन भी स्तब्ध हैं।
पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस परिजनों और परिचितों से पूछताछ कर रही है, ताकि महिला के इस कदम के पीछे की वजह का खुलासा किया जा सके।
ये भी पढ़ें: पति की गैरमौजूदगी में दुष्कर्म: शादी का झांसा देकर पड़ोसी ने बनाए संबंध, गर्भवती होने पर किया ये काम...बिगड़ी तबीयत